राक्सेड़ा में भरा दूषित पानी, बीमारी फैलने का डर

जागरण संवाददाता समालखा लाखों रुपये खर्च होने के बाद भी राक्सेड़ा के रामलीला ग्राउंड वाली गल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 08:53 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 08:53 AM (IST)
राक्सेड़ा में भरा दूषित पानी, बीमारी फैलने का डर
राक्सेड़ा में भरा दूषित पानी, बीमारी फैलने का डर

जागरण संवाददाता, समालखा

लाखों रुपये खर्च होने के बाद भी राक्सेड़ा के रामलीला ग्राउंड वाली गली में गंदा पानी जमा है। पानी की कहीं निकासी नहीं है। उपायुक्त के स्थगन आदेश से दादा खेड़ा वाले जोहड़ की खोदाई पर रोक लगी है। कब्जाधारी की अपील पर उपायुक्त ने गत 30 जुलाई को स्थगन आदेश दिया था, जिसके बाद से काम रुका है। तालाब के ओवरफ्लो होने से गंदा पानी दोबारा मकान के सामने गली में जमा हो गया है।

पंचायत ने एसडीएम कोर्ट के फैसले के बाद दादा खेड़ा वाले तलाब की खोदाई जुलाई के अंतिम सप्ताह में शुरू की थी। कोर्ट ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट और पुलिस की उपस्थिति में कब्जा हटाकर सफाई कराने के आदेश दिए थे। 25 हजार रुपये भाड़ा देकर दिल्ली से मशीन मंगाई गई थी। इंजन से पानी निकालने के साथ करीब पांच दिनों तक खोदाई भी हुई। लाखों रुपये पंचायत के खर्च हो गए। कब्जा हटाने के दौरान फोन कर विधायक के पीए ने काम रुकवा दिया। एक कब्जाधारी ने अगले दिन उपायुक्त के पास एसडीएम के फैसले के खिलाफ अपील कर दी। अब तारीख पर तारीख पंचायत को मिल रही है, लेकिन सुनवाई नहीं हुई है। गली में जमा पानी, लोगों में रोष नवाब अली, सोनू, रमेश, बिट्टू, शोकीन, मेहरबान अली, गुलशेर आदि कहते हैं कि रामलीला ग्राउंड वाली गली में गंदा पानी जमा रहने से दो दर्जन का जीवन नरक बना है। मकान के सामने गंदा पानी है। बच्चे घरों में कैद रहते हैं। गंदे पानी से आवाजाही करनी पड़ रही है। बदबू से बीमारी का डर है। गली से आम लोगों की आवाजाही बंद है। सरपंच जयप्रकाश शर्मा कहते हैं कि जोहड़ पर कब्जा करने वाले 55 लोग एसडीएम कोर्ट से दो बार केस हार चुके हैं। एक कब्जाधारी की अपील के बाद उपायुक्त के आदेश पर काम बंद है। पूर्व उपायुक्त ने ही ड्यूटी मजिस्ट्रेट और पुलिस को कब्जा हटाने के आदेश दिए थे। 30 सितंबर को बहस होनी है। फैसले के बाद ही काम शुरू हो सकता है।

chat bot
आपका साथी