पंजाब-हरियाणा में रेल सेवाएं Bharat Bandh के कारण बाधित, काफी संख्‍या में ट्रेनें रद , कई स्‍टेशनों पर रुकीं ट्रेनें

हरियाणा और पंजाब में भारत बंद का रेल सेवाओं पर काफी असर पड़ा है। दोनों राज्‍यों में ट्रेनों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हुई है। काफी संख्‍या में ट्रेनाें को रद कर दिया गया है। कई ट्रेनों को विभिन्‍न रेलवे स्‍टेशनों पर रोक दिया गया है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 01:04 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 02:45 PM (IST)
पंजाब-हरियाणा में रेल सेवाएं Bharat Bandh के कारण बाधित, काफी संख्‍या में ट्रेनें रद , कई स्‍टेशनों पर रुकीं ट्रेनें
अंबाला कैंट रेलवे स्‍टेशन पर रुकी ट्रेन और बैठे यात्री। (जागरण)

अंबाला, जागरण संवाददाता। हरियाणा व पंजाब में भारत बंद (Bharat Bandh) का रेल सेवाओं पर काफी असर पड़ा है। दोनों राज्‍यों में किसान प्रदर्शनकारी रेलवे ट्रैकों को जाम कर दिया है। रेलवे ने सतर्कता बरतते हुए खुद ही रेलगाड़ियों को स्टेशनों पर रोक लिया है ताकि यात्रियों को बीच में परेशानी न हो। ट्रेनों में लाखों यात्री फंसे हुए हैं जिस कारण उन्हें परेशानी हो रही है।

अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर तीन रेलगाड़ियों को रोका गया है। इनमें ट्रेन संख्या 05733, 05531 और 04217 शामिल हैं। एक ट्रेन अंबाला शहर के धूलकोट रेलवे स्टेशन पर रुकी हुई है। इस तरह प्रदेश के कुरूक्षेत्र, करनाल, पानीपत व अन्य जगहों पर भी इस तरह ट्रेनों को रोका गया है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से कटरा जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को सुबह आठ बजे के करीब ही पानीपत रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया।

हिसार के पास किसानों ने एक ट्रेन को रोक दिया। (जागरण)

माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जा रहे यात्रियों को बहुत परेशानी हुई। इसी प्रकार इंदौर से जम्मू जा रही एक्सप्रेस को भी रोक दिया गया। अमृतसर से मुंबई जाने वाली दादर एक्सप्रेस को भी कुरूक्षेत्र स्टेशन पर 8 बजे रोक दिया गया था जबकि मुंबई से जम्मू जाने वाली स्वराज एक्सप्रेस को करनाल रोक दिया गया। चंडीगढ़ से लखनऊ जाने वाली एक्सप्रेस, कटिहार से अमृतसर जाने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर 7 पर, सहसरसा से अमृतसर ट्रेन संख्या 05531 प्लेटफार्म नंबर तीन पर, ट्रेन संख्या 04217 प्रयागराज-चंडीगढ़ जाने वाली प्लेटफार्म नंबर 2 पर रूकी रही।

यमुनानगर में पटरी पर बैठे किसान

यमुनानगर की बात करें तो गोलनपुर रेलवे बाइपास के नीचे पटरी पर किसान बैठ गए। जिस कारण इस ट्रैक से निकल रही मालगाड़ी को पीछे ही रोकना पड़ा। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) मौके पर पहुंची। अभी किसान पटरी पर ही डटे हुए हैं।

इन ट्रैकों पर भी रेल सेवा बाधित

किसान आंदोलन के कारण रेवाडी-भिवानी, भिवानी-रोहतक, भिवानी-हिसार एवं हनुमानगढ-सादुलपुर श्रीगंगानगर-फतूही रेलखण्ड पर रेल यातायात प्रभावित है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार उपरोक्त आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित ट्रेनें प्रभावित हैं।

रद ट्रेनें

1. गाडी संख्या 04787, भिवानी-रेवाड़ी स्पेशल ।

2. गाडी संख्या 04782, रेवाडी-बठिण्डा स्पेशल ट्रेन।

3. गाडी संख्या 04835, हिसार-रेवाड़ी स्पेशल।

4. गाडी संख्या 04892, हिसार-जोधपुर स्पेशल।

5. गाडी संख्या 04754, श्रीगंगानगर-बठिंडा स्पेशल। 

6. गाडी संख्या 04753, बठिण्डा-श्रीगंगानगर स्पेशल ट्रेन।

7. गाडी संख्या 04736, अम्बाला-श्रीगंगानगर स्पेशल ट्रेन।

8. गाडी संख्या 04755, बठिण्डा-श्रीगंगानगर स्पेशल ट्रेन।

9. गाडी संख्या 02472, दिल्ली-श्रीगंगानगर स्पेशल ट्रेन।

10. गाडी संख्या 04735, श्रीगंगानगर-अम्बाला स्पेशल ट्रेन।

11. गाडी संख्या 04731, दिल्ली-बठिण्डा स्पेशल रेलसेवा ट्रेन।

12. गाडी संख्या 04670, हनुमानगढ-फिरोजपुर स्पेशल ट्रेन।

आंशिक रद ट्रेनें

1. गाडी संख्या 04090, हिसार-नई दिल्ली स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 27.09.21 को हिसार से प्रस्थान करेगी। वह रेलसेवा भिवानी स्पेशल तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा भिवानी-नई दिल्ली स्टेशन के मध्य आंशिक रद।

2. गाडी संख्या 04729, रेवाडी-फजिल्का स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 27.09.21 को रेवाडी सें प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा भिवानी स्टेषन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा भिवानी- फजिल्का स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

3. गाडी संख्या 04734, श्रीगंगानगर-रेवाडी स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 27.09.21 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा हिसार स्टेशन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा हिसार-रेवाडी स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

4. गाडी संख्या 04733, रेवाडी-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 27.09.21 को रेवाडी के स्थान पर हिसार से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा रेवाडी-हिसार स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

5. गाडी संख्या 04732, बठिण्डा-दिल्ली स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 27.09.21 को बठिण्डा से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा हिसार स्टेशन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा हिसार-दिल्ली स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

6. गाडी संख्या 04764, श्रीगंगानगर-सादुलपुर स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 27.09.21 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा हनुमानगढ स्टेशन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा हनुमानगढ-सादुलपुर स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

7. गाडी संख्या 04763, सादुलपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 27.09.21 को सादुलपुर के स्थान पर हनुमानगढ से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा सादुलपुर-हनुमानगढ स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

8. गाडी संख्या 04089, नई दिल्ली-हिसार स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 27.09.21 को नई दिल्ली के स्थान पर भिवानी से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा नई दिल्ली-भिवानी स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

9. गाडी संख्या 09791, जयपुर-हिसार स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 27.09.21 को जयपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा रेवाडी स्टेशन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा रेवाडी-हिसार स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

10. गाडी संख्या 09792, हिसार-जयपुर स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 27.09.21 को हिसार के स्थान पर रेवाडी से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा हिसार-रेवाडी स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

11. गाडी संख्या 09807, कोटा-हिसार स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 26.09.21 को कोटा से प्रस्थान की है वह रेलसेवा सादुलपुर स्टेशन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा सादुलपुर-हिसार स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

12. गाडी संख्या 09808, हिसार-कोटा स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 27.09.21 को हिसार के स्थान पर सादुलपुर से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा हिसार-सादुलपुर स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

13. गाडी संख्या 04572, धुरी-सिरसा स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 27.09.21 को धुरी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा मंडी आदमपुर स्टेशन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा मंडी आदमपुर-सिरसा स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

14. गाडी संख्या 04573, सिरसा-लुधियाना स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 27.09.21 को सिरसा के स्थान पर मंडी आदमपुर स्टेषन से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा सिरसा-मंडी आदमपुर स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

15. गाडी संख्या 04669, फिरोजपुर-हनुमानगढ स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 27.09.21 को फिरोजपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा जलालाबाद स्टेषन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा जलालाबाद-हनुमानगढ स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

मार्ग परिवर्तित रेलसेवायें

1. गाडी संख्या 09415, अहमदाबाद-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 26.09.2021 को अहमदाबाद से प्रस्थान की है वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया रेवाडी-गुडगॉव-दिल्ली-पठानकोट होकर संचालित होगी।

--------

पंजाब डिवीजन से 14 ट्रेनें की गईं रद

4658 फिरोजपुुर से बठिंडा जंक्शन

4644 फाजिलका से फिरोजपुर

4627 फिरोजपुर से फाजिलका

4628 फाजिलका से फिरोजपुर

4464 फिरोजपुर से लुधियाना

4463 लुधियाना से फिरोजपुर

4625 लुधियाना से फिरोजपुर

4633 जालंधर सिटी से फिरोजपुर

4638 फिरोजपुर से जालंधर सिटी

4612 पठानकोट जंक्शन से अमृतसर

4480 पठानकोट जंक्शन से जालंधर सिटी

4468 जालंधर सिटी से होशियारपुर

4467 होशियारपुर से जालंधर जंक्शन

4630 लोहियां खास से लुधियाना।

ये शार्ट टर्मिनेट

इसके साथ ही चार ट्रेनों 4643 फरीदकोट से फाजिलका जंक्शन, 4636 फिरोजपुर से लुधियाना, 4611 अमृतसर से पठानकोट, 4660 पठानकोट से अमृतसर को शार्ट टर्मीनेट किया गया है।

chat bot
आपका साथी