एक स्थान पर 12 हजार के टीकाकरण संग राधा स्वामी सत्संग भवन ने बनाया रिकार्ड

कोरोना वैक्सीनेशन में रविवार को 12 हजार टीकाकरण (एक दिन में) के संग सेक्टर-18 स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन ने रिकार्ड बना लिया है। यह दावा वैक्सीनेशन के जिला नोडल अधिकारी डा. मनीष पासी ने किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 08:41 AM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 08:41 AM (IST)
एक स्थान पर 12 हजार के टीकाकरण संग राधा स्वामी सत्संग भवन ने बनाया रिकार्ड
एक स्थान पर 12 हजार के टीकाकरण संग राधा स्वामी सत्संग भवन ने बनाया रिकार्ड

जागरण संवाददाता, पानीपत : कोरोना वैक्सीनेशन में रविवार को 12 हजार टीकाकरण (एक दिन में) के संग सेक्टर-18 स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन ने रिकार्ड बना लिया है। यह दावा वैक्सीनेशन के जिला नोडल अधिकारी डा. मनीष पासी ने किया है। बता दें कि पानीपत में 26 हजार 105 लोगों को पहला-दूसरा टीका लगाया गया। राधा स्वामी भवन में शाम की शिफ्ट में भी वैक्सीनेशन किया गया।

स्वास्थ्य विभाग अब सिविल अस्पताल में भी शाम साढ़े पांच से आठ बजे तक टीकाकरण करने का प्लान तैयार कर रहा है। डा. पासी ने बताया कि नौकरी पेशा, खासकर कामगार तबके को दिन में कोरोना रोधी टीका लगवाने का समय नहीं मिलता। इसके लिए उन्हें छुट्टी करनी पड़ती है,दिहाड़ी का नुकसान होता है। औद्योगिक शहर होने के चलते यह आबादी लाखों में है। इनकी सुविधा के लिए राधा स्वामी भवन में शाम की शिफ्ट शुरू की गई। भवन के सेवादारों का विभाग को भरपूर सहयोग मिल रहा है। सोमवार-मंगलवार से सिविल अस्पताल में भी ऐसी सुविधा मिलेगी। इस वर्ग के लाभार्थियों की कोविन एप पर पंजीकरण और स्लाट चुनने में भी मौके पर मदद की जाएगी।

रविवार को 18 से 44 साल आयु वर्ग में 18 हजार 255 को पहली, 2911 को दूसरी डोज लगी। 45 साल या इससे अधिक आयु वर्ग में 3814 को पहली, 1125 को दूसरी डोज लगाई गई। सोमवार को सिविल अस्पताल सहित 10 से अधिक स्थानों पर टीकाकरण होगा। सितंबर भी बना रहा रिकार्ड

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अब तक जिला में 8.66 लाख 918 डोज खर्च हुई हैं। इनमें से 2.44 लाख 683 डोज (28.22 फीसद) तो इसी माह के 19 दिनों में खर्च हुई हैं। सीधा अर्थ, माह के अंत तक चार लाख से अधिक डोज लगाई जा सकती हैं। इन तारीखों में 10 हजार पार टीकाकरण

02 सितंबर-12169

05 सितंबर-12116

09 सितंबर-28661

11 सितंबर-12206

12 सितंबर-23463

13 सितंबर-10532

14 सितंबर-16047

15 सितंबर-22119

16 सितंबर-30368

17 सितंबर-22338

19 सितंबर-26105 कोरोना का जिला में नहीं एक्टिव केस

सिविल सर्जन डा. जितेंद्र कादियान ने बताया कि जिला में कोरोना का कोई नया मरीज नहीं मिला है। इस समय कोई एक्टिव केस भी नहीं है। अब तक मिले 31 हजार 104 पाजिटिव केसों में से 30 हजार 462 रिकवर हो चुके हैं। 642 कोरोना संक्रमित दम तोड़ चुके हैं।

chat bot
आपका साथी