विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रूचि बढ़ाने के लिए केबीसी की तर्ज पर होगा क्विज कंपीटिशन

स्कूली विद्यार्थियों में साइंस के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए केबीसी (कौन बनेगा करोड़पति) की तर्ज पर क्विज कंपिटीशन करवाया जाएगा। हरियाणा स्टेट काउंसिल फार साइंस इनोवेशन एंड टेक्नोलाजी की ओर से जिला स्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन 28 व 29 सितंबर होगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 09:17 AM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 09:17 AM (IST)
विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रूचि बढ़ाने के लिए केबीसी की तर्ज पर होगा क्विज कंपीटिशन
विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रूचि बढ़ाने के लिए केबीसी की तर्ज पर होगा क्विज कंपीटिशन

जागरण संवाददाता, पानीपत : स्कूली विद्यार्थियों में साइंस के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए केबीसी (कौन बनेगा करोड़पति) की तर्ज पर क्विज कंपिटीशन करवाया जाएगा। हरियाणा स्टेट काउंसिल फार साइंस, इनोवेशन एंड टेक्नोलाजी की ओर से जिला स्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन 28 व 29 सितंबर होगा। इसमें नौंवी से बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। विजेता विद्यार्थियों को विभाग द्वारा नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। इसको लेकर हरियाणा स्टेट काउंसिल फॉर साइंस, इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी की ओर से सभी जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र भेज विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करवाने के निर्देश दे दिए गए हैं। जोनल व स्टेट लेवल पर मिलेगा इनाम

जिला विज्ञान विशेषज्ञ कर्मवीर सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड व हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों के नौवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। जिला स्तर से विजेता विद्यार्थी जोनल स्तर पर जाएंगे। जोनल स्तर पर प्रथम आने वाले प्रतिभागी को 20 हजार, द्वितीय आने पर 15 हजार व तृतीय आने वाली टीम को 12 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। जबकि स्टेट लेवल पर प्रथम आने पर 60 हजार, द्वितीय आने पर 50 हजार व तृतीय आने वाली टीम को 40 हजार रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 28 सितम्बर को सीबीएसई व 29 सितंबर को हरियाणा बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। विज्ञान विशेषज्ञ ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति सक्रिय रूचि जागृत होती है। वहीं प्रतियोगिता बच्चों को मंच प्रदान करती है। चार राउंड की होगी प्रतियोगिता

प्रतियोगिता में चार मुख्य राउंड होंगे। क्विज के पहले राउंड में चार सब राउंड होंगे। जिनमें रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान, पर्यावरण अध्ययन व गणित से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न का सही जवाब देने वाली टीम को चार अंक दिए जाएंगे। दूसरे राउंड एक्टिविटी राउंड होगा जिसमें साइंस क्लिप दिखाई जाएंगी। इसमें सही जवाब देने वाली टीम को चार अंक दिए जाएंगे। इसके पश्चात विजुअल राउंड होगा। जिसमें विज्ञान के वैज्ञानिकों की फोटो दिखाई जाएगी। जिसका सही नाम बताने वाली टीम को चार अंक दिए जाएंगे। अंत में रेपिड फायर राउंड होगा। इसमें एक टीम से 60 सेकंड में अनेक प्रश्न पूछे जाएंगे। इस दौरान टीम जितने सही जवाब देगी, उन्हें प्रति सही जवाब के एक -एक अंक दिए जाएंगे। सभी बीईओ को जारी किए निर्देश

जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार के मुताबिक जिला स्तर पर होने वाली विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता को लेकर सभी बीईओ को अवगत करवा दिया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चे प्रतियोगिता में भाग ले अपनी प्रतिभा दिखा सके। ऐसे आयोजन से बच्चों में रूचि बढ़ती है।

chat bot
आपका साथी