जलशक्ति अभियान के तहत गांवों में पहुंचा रहे पानी

जलशक्ति अभियान के तहत सप्लाई पानी से वंचित घरों तक पानी पहुंचाने का काम तेजी से चल रहा है। उपमंडल के 72 गांवों के 12 में काम पूरा हो गया तो 24 में काम चल रहा है। मार्च 2022 तक सभी वंचितों के घरों में पानी पहुंचा दिया जाएगा। अगले माह तक करीब 50 प्रतिशत काम पूरा होने की उम्मीद है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 06:24 AM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 06:24 AM (IST)
जलशक्ति अभियान के तहत गांवों में पहुंचा रहे पानी
जलशक्ति अभियान के तहत गांवों में पहुंचा रहे पानी

जागरण संवाददाता, समालखा : जलशक्ति अभियान के तहत सप्लाई पानी से वंचित घरों तक पानी पहुंचाने का काम तेजी से चल रहा है। उपमंडल के 72 गांवों के 12 में काम पूरा हो गया तो 24 में काम चल रहा है। मार्च, 2022 तक सभी वंचितों के घरों में पानी पहुंचा दिया जाएगा। अगले माह तक करीब 50 प्रतिशत काम पूरा होने की उम्मीद है।

उल्लेखनीय है कि सरकार ने जनस्वास्थ्य विभाग को 31 मार्च, 2022 तक ग्रामीण अंचल के गरीब बस्तियों और मोहल्लों में घर पानी पहुंचाने का टारगेट दिया था। पिछले वर्ष से ही विभाग इसमें लगा है। विगत एक साल में तीन महाग्राम चुलकाना, बापौली व गढ़ीबेसक को छोड़कर विभाग ने उपमंडल के करीब 36 गांवों को कवर किया है। इन गांवों में घर पहुंच चुका पानी

छदिया, नूरपुर मुगलान, ढिडार, ढोडपुर, बुढ़नपुर, सिबलगढ़, बिलासपुर, रायमाल, मोहाली, बेगमपुर ताहरपुर, संजौली आदि गांवों में जरूरतमंदों के घरों तक पानी पहुंचा दिया गया है। नारायणा, मनाना, नामुंडा, भोड़वाल माजरी, महावटी, किवाना, राक्सेड़ा, देहारा, नवादा आर और पार, झांबा, नगला आर और पार, ताजपुर, नन्हेड़ा, गोयला कला और खुर्द, मिर्जापुर, बिहौली, झट्टीपुर और करहंस में काम चल रहा है। नजदीक के नलकूपों से बस्ती तक पाइप लाइन दबाई जा रही है। अगले माह तक काम पूरा होने की उम्मीद है। छह महीने में पूरा होगा काम

एसडीओ सूबे सिंह ने बताया कि करीब 22 हजार घरों तक पानी पहुंचाने का टारगेट है। तीन हजार से अधिक घरों तक पानी पहुंच चुका है। अक्टूबर तक 10 हजार घरों तक पानी पहुंच जाएगा। ठेकेदार को काम में तेजी लाने कहा गया है। आगामी छह माह में काम पूरा हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी