हरियाणा की धर्मनगरी में निकलेगी भोले बाबा की बरात, उज्जैन के महाकाल जैसा होगा नजारा

हरियाणा की धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में मेरे भोले की बरात नौ मार्च की सुबह दुख भंजन महादेव मंदिर परिसर से रवाना होगी। शिव पालकी शिव पार्वती विवाह पाइपर बैंड नासिक बैंड बर्फ से बना भव्य शिवलिंग अघोरी नृत्य लुधियाना की रंगोली रंगीन आतिशबाजी 51 सदस्यीय बैंड टीम आकर्षण का केंद्र रहेगी।

By Umesh KdhyaniEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 05:42 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 05:42 PM (IST)
हरियाणा की धर्मनगरी में निकलेगी भोले बाबा की बरात, उज्जैन के महाकाल जैसा होगा नजारा
नंगली वाली कुटिया में भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह संपन्न होगा।

पानीपत, कुरुक्षेत्र, जेएनएन। धर्मनगरी में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में नौ मार्च को उज्जैन के महाकाल की तर्ज पर भोले की बरात निकली जाएगी। इससे पहले सात मार्च को दुखभंजन महादेव मंदिर में हल्दी लगाने की रस्म होगी और इसके अगले दिन आठ मार्च को मेहंदी रस्म पूरी की जाएगी। बारात का शहर में जगह-जगह स्वागत किया जाएगा। 

आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य मनोज परूथी ने बताया कि भोले बाबा की बरात को लेकर सात मार्च से ही अलग-अलग रस्में शुरू हो जाएंगी। नौ मार्च को मेरे भोले की बरात सुबह दुख भंजन महादेव मंदिर परिसर से रवाना होगी। इसके बाद बरात मीरी-पीरी चौक, आंबेडकर चौक, सीकरी चौक, पुराना बाजार, सब्जी मंडी, रोटरी चौक, पुराना बस अड्डा, सेक्टर-17, रेलवे रोड, न्यू कालोनी और अमीन रोड से होती हुई राजेंद्र नगर स्थित नंगली वाली कुटिया पहुंचेगी। वहां भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह संपन्न होगा। यहीं से शाम छह बजे डोली दुखभंजन मंदिर की ओर प्रस्थान करेगी। बारात के मंदिर पहुंचने पर भव्य आरती होगी। बाकायदा बारातियों को भाजी भी दी जाएगी।

यह होगा मुख्य आकर्षण

भोले की बारात में शिव पालकी, शिव पार्वती विवाह, पाइपर बैंड, नासिक बैंड, बर्फ से बना भव्य शिवलिंग, अघोरी नृत्य, लुधियाना की रंगोली, रंगीन आतिशबाजी, 51 सदस्यीय बैंड टीम मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी। 

बैठक कर लगाई ड्यूटी

मेरे भोले की बारात को लेकर वीरवार को बैठक पर सदस्यों की ड्यूटियां लगाई गई। इस मौके पर रोहित शर्मा, विकास आनंद, मदन पाहवा, नरेंद्र शर्मा, विवेक भारद्वाज डब्बू, यशपाल राणा, बंटी अरोड़ा, चंदन अरोड़ा, धर्मबीर, वैभव गर्ग, अनमोल, भीम तुरान व डा. राजेश वधवा मौजूद रहे।

पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी