दशहरे में झांकियों पर प्रतिबंध, हनुमान स्वरूप के साथ मौजूद रहेगा एक सेवादार

25 अक्टूबर को दशहरा मनाया जाएगा। पानीपत में इसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस बार 20 फीट ऊंचा रावण होगा। हनुमान स्वरूप के साथ एक सेवादार की मौजूदगी रहेगी।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Fri, 04 Sep 2020 04:35 PM (IST) Updated:Fri, 04 Sep 2020 04:35 PM (IST)
दशहरे में झांकियों पर प्रतिबंध, हनुमान स्वरूप के साथ मौजूद रहेगा एक सेवादार
दशहरे में झांकियों पर प्रतिबंध, हनुमान स्वरूप के साथ मौजूद रहेगा एक सेवादार

पानीपत, जेएनएन। इस वर्ष 25 अक्टूबर को दशहरा पर्व मनाया जाएगा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए पर्व को सीमित रूप से मनाया जाएगा। सेक्टर 25 स्थित रघुनाथ धाम में शहर की पांचों दशहरा कमेटियों की संयुक्त बैठक में यह फैसला लिया गया। दशहरा कमेटी सनौली रोड के प्रधान रमेश माटा ने बैठक की अध्यक्षता की।

बैठक की शुरुआत हनुमान चालीसा के पावन पाठ से की गई। दशहरा कमेटी सेक्टर 13-17 से आए भीम सचदेवा, सनातन धर्म मॉडल टाउन से तरुण गांधी, देवी मंदिर से विजय शर्मा ने विचार रखे। इस बार दशहरा पर्व पूर्व की भांति विशाल रूप से मनाना संभव नहीं है। परंपरा को जारी रखने के लिए दशहरा पर्व को आंशिक रूप से मनाया जाएगा।

ये हुए फैसले

इस बार दशहरा ग्राउंड में पर्व नहीं मनाया जाएगा।

 आम लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित होगा।

 जनता अपने घर बैठे ही वर्चुअल रूप से इलेक्ट्रॉनिक्स व सोशल मीडिया के माध्यम से ही दशहरे का प्रसारण देख सकेगी।

20 फीट ऊंचाई के छोटे आकार के रावण का ही दहन होगा, पिछले वर्ष 65 फीट का था रावण

रावण दहन शाम 5 बजकर 33 मिनट पर होगा

श्री हनुमान स्वरूप के साथ एक सेवादार को ही आने की अनुमति होगी।

 चारदीवारी के अंदर रुकने की कोई व्यवस्था नहीं होगी।

श्री हनुमान स्वरूप एवं सेवादारों को रावण परिक्रमा के बाद उस स्थान से वापस रावण दहन से पूर्व ही प्रस्थान करना होगा।

इस बार किसी भी हनुमान सभा का रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाएगा।

व्रतधारी के स्वास्थ्य का ध्यान जरूरी

कोविड को देखते हुए कम से कम ही भक्त व्रत धारण करें। सनातन धर्म मॉडल टाउन के प्रधान तरुण गांधी ने कहा कि सभी हनुमत संस्थाएं व्रत धारण करने वाले व्रतधारियों एवं अन्य सेवादारों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। देवी मंदिर से आए विजय शर्मा ने कहा कि सभी रामलीला कमेटियां, हनुमान सभा से प्रार्थना है कि इस महामारी को देखते हुए इस बार दशहरा के पावन पर्व पर श्रीराम लखन झांकी निकालने का प्रयास न करें। मंदिर समिति और रामलीला कमेटियां रामलीला का मंचन इस बार वर्चुअल रूप से करें। बैठक में राजेश्वर गर्ग, हरीश अरोड़ा, आदर्श गुप्ता, प्रीतम गुलाटी, कृष्ण रेवड़ी, शाम सुन्दर बतरा, सतीश मित्तल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी