प्रतिष्ठा फाउंडेशन ने अर्पण मुहिम के तहत भेंट किए गर्म कपड़े

कड़ाके की ठंड से गरीबों को बचाने के लिए दैनिक जागरण समाचार पत्र की तरफ से अर्पण मुहिम चलाई गई है। इसमें शहरवासियों का काफी सहयोग मिल रहा है।

By Edited By: Publish:Thu, 13 Dec 2018 09:00 AM (IST) Updated:Fri, 14 Dec 2018 03:50 PM (IST)
प्रतिष्ठा फाउंडेशन ने अर्पण मुहिम के तहत भेंट किए गर्म कपड़े
प्रतिष्ठा फाउंडेशन ने अर्पण मुहिम के तहत भेंट किए गर्म कपड़े
जागरण संवाददाता, पानीपत : कड़ाके की ठंड से गरीबों को बचाने के लिए दैनिक जागरण समाचार पत्र की तरफ से अर्पण मुहिम चलाई गई है। इसमें शहरवासियों का काफी सहयोग मिल रहा है। प्रतिष्ठा फाउंडेशन की ओर से बुधवार को लालबत्ती चौक निकट स्थित प्लेटिनम व‌र्ल्ड में इस मुहिम को गर्म कपड़े भेंट किए गए। बृहस्पतिवार को यहीं दयाल ¨सह पब्लिक स्कूल द्वारा भी गर्म कपड़े भेंट किए जाएंगे। आर्थिक रूप से निर्धन लोग अक्सर गर्म कपड़ों का इंतजाम नहीं कर पाते। ये लोग झुग्गियों में या खुले आसमान के नीचे रात बिताते हैं, जबकि समाज के संपन्न लोग आए साल फैशन के हिसाब से नए कपड़े खरीद ठंड से बचाव करते हैं। सामाजिक उत्तर दायित्व के तहत दैनिक जागरण ने असहाय और निर्धन लोगों को ठंड से बचाने के लिए अर्पण मुहिम चलाई है। प्रतिष्ठा फाउंडेशन की ओर से जरूरतमंदों के लिए गर्म कपड़े, स्वेटर, जैकेट और दस्ताने आदि भेंट किए गए। इस मौके पर ज्योतिका सक्सेना, डॉ. कुंजल प्रतिष्ठा, नलिनी सक्सेना, यतिन, मनीष, सतीश आदि मौजूद रहे।
chat bot
आपका साथी