केयू की मेरिट में प्रेरणा बनीं टापर

बीकाम आनर्स चतुर्थ सेमेस्टर के घोषित हुए परीक्षा परिणाम में आर्य कालेज के 30 विद्यार्थियों ने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की मेरिट सूची में नाम दर्ज कराया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Nov 2021 08:35 PM (IST) Updated:Wed, 10 Nov 2021 08:35 PM (IST)
केयू की मेरिट में प्रेरणा बनीं टापर
केयू की मेरिट में प्रेरणा बनीं टापर

जासं, पानीपत : बीकाम आनर्स चतुर्थ सेमेस्टर के घोषित हुए परीक्षा परिणाम में आर्य कालेज के 30 विद्यार्थियों ने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की मेरिट सूची में नाम दर्ज कराया है। प्राचार्य डा.जगदीश गुप्ता ने बताया कि मेरिट सूची में प्रेरणा बजाज ने 662 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, 656 अंक लेकर सृष्टि ने दूसरा, 651 अंक लेकर अर्जुन ने तीसरा, 640 अंक लेकर रजिदर कौर ने पांचवां, 639 अंक लेकर हिमांशी ने छठा, 638 अंक लेकर आरुषि और भावना ने संयुक्त रूप से सातवां, 637 अंक लेकर नेहा और शिवानी ने संयुक्त रूप से आठवां, 635 अंक लेकर सेजल शर्मा, इक्षा और सिमरन ने संयुक्त रूप से नौंवा और 634 अंक लेकर शालिनी ने दसवां स्थान हासिल किया। सभी विद्यार्थियों का कालेज में स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रो. मीनाक्षी चौधरी, प्रो.आस्था गुप्ता, प्रो. विवेक गुप्ता, प्रो. राजेश गर्ग, मनीषा डुडेजा, प्रेरणा बजाज मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी