यमुनानगर में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को लेकर तैयारी पूरी, आक्सीजन प्लांटों को बिजली कनेक्शन का इंतजार

हरियाणा के यमुनानगर में कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका के चलते स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने तैयारी पूरी कर ली गई है। आक्‍सीजन प्‍लांट को बिजली कनेक्‍शन का इंतजार है। ईएसआइ और सिविल अस्‍पताल जगाधरी को दो आक्‍सीजन प्‍लांट लगने हैं।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 10:01 AM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 10:01 AM (IST)
यमुनानगर में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को लेकर तैयारी पूरी, आक्सीजन प्लांटों को बिजली कनेक्शन का इंतजार
कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका के चलते आक्‍सीजन प्‍लांट तैयार।

यमुनानगर, जागरण संवाददाता। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में लगा है। ईएसआइ व सिविल अस्पताल जगाधरी में दो आक्सीजन प्लांट लगने हैं। इन दोनों प्लांटों का सिविल वर्क हो चुका है। मशीन भी आ चुकी है, लेकिन अभी बिजली के कनेक्शन नहीं हो पाए हैं। इसके लिए बिजली निगम को ईएसआइ प्रबंधन की ओर से पत्र भेजा गया है। जिससे कनेक्शन के लिए अलग लाइन खींची जा सके। दोनों प्लांट सीएसआर प्रोजेक्ट के तहत लगने हैं। हालांकि पीएम केयर फंड से यमुनानगर व सरस्वतीनगर अस्पताल में प्लांट चालू हो चुके हैं।

कोरोना की दूसरी लहर में सबसे अधिक किल्लत बेड व आक्सीजन को लेकर हुई थी। इसे देखते हुए सरकार ने अब जिलों में आक्सीजन प्लांट लगाने शुरू किए हैं। इसके तहत यमुनानगर जिले में चार आक्सीजन प्लांट लगाए जाने थे। इनमें से दो प्लांट पीएम केयर फंड व दो प्लांट सीएसआर प्रोजेक्ट के तहत लगाए जाने हैं।

पीएम केयर फंड से लगने वाले प्लांट तैयार

सिविल अस्पताल यमुनानगर में पीएम केयर फंड के तहत आक्सीजन प्लांट लगा है। यह प्लांट तैयार हो चुका है। इसी तरह से सरस्वतीनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आक्सीजन प्लांट तैयार हो चुका है। अभी यह होट फीडर लाइन से नहीं जुड़ सका है। इनमें यमुनानगर का प्लांट एक हजार लीटर प्रति मिनट व सरस्वतीनगर का 500 लीटर प्रति मिनट क्षमता का है।

सीएसआर प्रोजेक्ट के प्लांटों का कार्य प्रगति पर

सीएसआर प्रोजेक्ट के तहत जगाधरी सिविल अस्व्पताल व कोविड ईएसआइ अस्पताल में प्लांट लगने हैं। जगाधरी में 500 लीटर प्रति मिनट व कोविड अस्पताल में एक हजार लीटर प्रति मिनट की क्षमता का प्लांट लगेगा। दोनों प्लांटों का सिविल वर्क पूरा हो चुका है। कंप्रेशर मशीन आ चुकी है। ईएसआइ अस्पताल में बिजली की लाइन के लिए अनुमति नहीं मिल सकी है। इस संबंध में पत्र भेजा गया है।

सिविल सर्जन डा. विजय दहिया ने बताया कि दो प्लांट पूरी तरह से तैयार हैं। सीएसआर के तहत लगने वाले प्लांटों का कार्य चल रहा है। कुछ बिजली कनेक्शनों की औपचारिकता रह गई है। उसे कराया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी