प्रतिष्ठा फाउंडेशन मनाएगा महिला दिवस सप्ताह

मेयर अवनीत कौर ने प्रतिष्ठा फाउंडेशन द्वारा लगाई गई मसालों की प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इसे अर्चना सोनी ने लगाया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 07:44 AM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 07:44 AM (IST)
प्रतिष्ठा फाउंडेशन मनाएगा महिला दिवस सप्ताह
प्रतिष्ठा फाउंडेशन मनाएगा महिला दिवस सप्ताह

जागरण संवाददाता, पानीपत : प्रतिष्ठा फाउंडेशन की ओर से स्थानीय ग्रैंड प्लाजा होटल में महिला दिवस सप्ताह की शुरुआत की गई। इस प्रोजेक्ट को नाम दिया है, आलोकिका। समारोह में मेयर अवनीत कौर और पूर्व विधायक अनिल ठक्कर मुख्य अतिथि रहे। प्रोजेक्ट चेयरपर्सन दीपिका गोयल ने दोनों का स्वागत किया।

मेयर अवनीत कौर ने प्रतिष्ठा फाउंडेशन द्वारा लगाई गई मसालों की प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इसे अर्चना सोनी ने लगाया है। अवनीत कौर ने कहा कि हर दिन महिलाओं का है। हम एक-दूसरे को आगे बढ़ाते हुए समाज को नई दिशा दे सकते हैं। प्रतीक्षा फाउंडेशन की चेयरपर्सन डा. कुंजल ने कहा कि महिला व पुरुष समाज की गाड़ी के दो महत्वपूर्ण पहिये हैं। लैंगिक भेदभाव के बिना सभी को आगे बढ़ने का समान अवसर मिलना चाहिए। जरूरतमंद महिला को सिलाई मशीन दी गई। ज्योत्सना गर्ग ने महिलाओं के सम्मान, हिम्मत व शौर्य पर खूबसूरत कविता प्रस्तुत की। पूर्व विधायक अनिल ठक्कर व मेयर अवनीत ने कोरोना काल में लीक से हटकर कार्य करने के लिए प्रिसिपल समीक्षा सेठी, तृप्ता गाबा, डिंपल चावला, अर्चना सोनी व मेघना खुराना को प्रशस्ति पत्र दिया। इस दौरान रेडक्रास सचिव कुलबीर मलिक, दीपिका गोयल, पद्मा शर्मा, रूपाली चोपड़ा, मीनू कमल, रश्मि अखौरी, ज्योत्सना गर्ग, राखी कालड़ा मौजूद रहीं।

सासंद ने किया एसएन हॉस्पिटल का उद्घाटन

जासं, पानीपत : माडल टाउन स्थित नवनिर्मित एसएन हास्पिटल का रविवार को सांसद संजय भाटिया ने रिबन काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि शहर में बढ़ती सरकारी-निजी चिकित्सीय सेवाओं के चलते मरीजों को बड़े शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। संचालक डा. जगजीत आहूजा ने कहा कि अस्पताल में ओपीडी, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, लैब, ईसीजी जैसी सुविधाएं हैं। मरीजों को भर्ती भी किया जाएगा। इस मौके पर मेयर अवनीत कौर, डा. निधि, डा. सौरभ सेतिया, भाजपा जिलाध्यक्ष डा. अर्चना गुप्ता, सीनियर डिप्टी मेयर दुष्यंत भट्ट, भूपेंद्र सिंह, लोकेश नांगरू, अशोक नारंग, विभु पालिवाल, डा. वेदप्रकाश, डा. राकेश कालरा, डा. नरेश पाहूजा, रमेश माटा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी