प्रताप क्रिकेट एकेडमी करनाल ने खोखर स्पो‌र्ट्स को चार विकेट से हराया

तृतीय अंडर 14 आर्य टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच आर्य क्रिकेट एकेडमी में खेले गए। प्रताप क्रिकेट एकेडमी करनाल ने खोखर स्पो‌र्ट्स-11 को चार विकेट से हराया। दूसरे मैच में आर्य क्रिकेट एकेडमी ने दिल्ली-एनसीआर को 108 रन से हरा दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 08:38 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 08:38 PM (IST)
प्रताप क्रिकेट एकेडमी करनाल ने खोखर स्पो‌र्ट्स को चार विकेट से हराया
प्रताप क्रिकेट एकेडमी करनाल ने खोखर स्पो‌र्ट्स को चार विकेट से हराया

जागरण संवाददाता, पानीपत : तृतीय अंडर 14 आर्य टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच आर्य क्रिकेट एकेडमी में खेले गए। प्रताप क्रिकेट एकेडमी करनाल ने खोखर स्पो‌र्ट्स-11 को चार विकेट से हराया। दूसरे मैच में आर्य क्रिकेट एकेडमी ने दिल्ली-एनसीआर को 108 रन से हरा दिया।

खोखर स्पो‌र्ट्स ने तीन विकेट खोकर 20 ओवरों में 109 रन का स्कोर खड़ा किया। जसन पाल ने 40 और नितिन ने 34 रनों का योगदान दिया। 110 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रताप क्रिकेट एकेडमी ने 19.4 ओवरों में छह विकेट खोकर भव्य मलिक के 26 रनों और आदित्य लड्डू के नाबाद 32 रनों की बदौलत चार विकेट से मैच जीत लिया। मैच के बेस्ट गेंदबाज निवेदित सिंह, बेस्ट बल्लेबाज भव्य मलिक और मैन आफ द मैच आदित्य लड्डू को रहे।

दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में आर्य क्रिकेट एकेडमी ने 20 ओवर में 181 रन बनाए। इसमें मोहित यादव ने 38, ध्रुव गांधी ने नाबाद 28 व मयंक सैनी ने 53 रनों का योगदान दिया। हिमेश ढलवाल ने तीन विकेट चटकाए। 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम 17.3 ओवरों में 73 रन पर आल आउट हो गई। आर्य क्रिकेट एकेडमी ने 108 रनों की शानदार जीत दर्ज की।

इस मौके पर मोहित, सुखबीर चौधरी, सागर व वीरेंद्र लठवाल, दीपक कुमार, दीपक जोशी, सागर वत्स, समाजसेवी विवेक सहगल और टूर्नामेंट के आर्गेनाइजर विक्रम नेहरा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी