शराब ठेकेदार पर गोलियां चलाने के आरोपितों को हथियार मुहैया कराने का आरोपित प्रदीप गिरफ्तार

गढ़ी भलौर गांव में शराब ठेकेदार पर गोलियां चलाने के आरोपित भोड़वाल माजरी के प्रदीप उर्फ इक्का को क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (सीआइए-टू) ने गिरफ्तार किया। प्रदीप ने वारदात में इस्तेमाल तीन पिस्तौल और नौ रौंद आरोपित भोड़वाल माजरी के सुशील व चुलकाना के प्रवीन को मुहैया कराए थे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 11:57 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 11:57 PM (IST)
शराब ठेकेदार पर गोलियां चलाने के आरोपितों को हथियार मुहैया कराने का आरोपित प्रदीप गिरफ्तार
शराब ठेकेदार पर गोलियां चलाने के आरोपितों को हथियार मुहैया कराने का आरोपित प्रदीप गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, पानीपत, बापौली : गढ़ी भलौर गांव में शराब ठेकेदार पर गोलियां चलाने के आरोपित भोड़वाल माजरी के प्रदीप उर्फ इक्का को क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (सीआइए-टू) ने गिरफ्तार किया। प्रदीप ने वारदात में इस्तेमाल तीन पिस्तौल और नौ रौंद आरोपित भोड़वाल माजरी के सुशील व चुलकाना के प्रवीन को मुहैया कराए थे।

आरोपित प्रदीप को अदालत में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। इस वारदात में शामिल चुलकाना गांव के प्रवीन उर्फ मौनी, सुशील, जलालपुर के जोनी, भोड़वाल माजरी गांव के विजय, प्रदीप उर्फ मोडा, कुलदीप उर्फ कुली और जोनी को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।

सीआइए-टू प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि बिहोली गांव के दीपक ने पुलिस को शिकायत दी कि वह खेती करता है। बापौली एरिया के शराब के ठेकों पर हिस्सेदारी भी है। दो मई को वह अपने साझीदार शहरमालपुर गांव के संदीप व हल्दाना गांव के नितिन के साथ अपने गढ़ी भलौर के शराब के ठेके के बाहर बैठा था। तभी संजौली गांव की तरफ से कार ने टक्कर मारने की कोशिश की। कार से पांच-छह युवक उतरे और पिस्तौल से उन पर फायर भी किए। उन्होंने खेत में भागकर जान बचाई।

बापौली थाने में मामला दर्ज है। पुलिस पूछताछ में आरोपित सुशील और प्रवीन ने बताया था कि उन्होंने वारदात में इस्तेमाल हथियार व रौंद प्रदीप से खरीदे थे।

chat bot
आपका साथी