मतलौडा मंडी में नहीं आई पीआर जीरी, 1509 की खरीद में आई तेजी

संस मतलौडा-थर्मल स्थानीय अनाजमंडी में बाजरे और जीरी की सरकारी खरीद शनिवार से शुरू हो

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 06:53 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 06:53 AM (IST)
मतलौडा मंडी में नहीं आई पीआर जीरी, 1509 की खरीद में आई तेजी
मतलौडा मंडी में नहीं आई पीआर जीरी, 1509 की खरीद में आई तेजी

संस, मतलौडा-थर्मल : स्थानीय अनाजमंडी में बाजरे और जीरी की सरकारी खरीद शनिवार से शुरू हो चुकी है। मंडी में पहली बार हैफेड एजेंसी बाजरी की खरीद कर रही है। वहीं जीरी की पीआर वैरायटी की खरीद हैफेड और स्टेट वेयर, दोनों एजेंसियां कर रही हैं। अभी तक दोनों ही फसलों की मंडी में आवक शुरू नहीं हुई है।

सरकार ने पीआर जीरी के ए और बी दो ग्रेड बनाए हैं। ए ग्रेड की पीआर जीरी का रेट 1888 रुपये और बी ग्रेड की जीरी का रेट 1865 रुपये निर्धारित किया है। हैफेड मैनेजर मनोज कुमार ने बताया कि बाजरे और जीरी के लिए मिलरों की तलाश की जा रही है। वहीं स्टेट वेयर हाउस के मैनेजर रणबीर सिंह ने बताया कि मतलौडा मंडी से उनकी एजेंसी पीआर जीरी की खरीद करेगी। मतलौडा में जीरी की 1509 किस्म हाथ से कटवाई हुई 2050 रुपये और कम्बाइन से कटवाई हुई 1910 रुपये प्रति क्विंटल तक खरीदी गई। मंडी में जीरी खरीदारों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। व्यापारियों का मानना है कि आने वाले दिनों में जीरी के दामों में तेजी आएगी। फिलहाल मंडी में रोजाना एक हजार क्विंटल 1509 जीरी की आवक हो रही है।

chat bot
आपका साथी