..आज पांच घंटे तक बिजली रहेगी बाधित

जिले में रविवार को मरम्मत की वजह से कई फीडरों की बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। 33 केवी लघु सचिवालय नोहरा व काबड़ी फीडर की बिजली सप्लाई सुबह 10 से 12 बजे तक बंद रहेगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Oct 2021 07:11 AM (IST) Updated:Sun, 10 Oct 2021 07:11 AM (IST)
..आज पांच घंटे तक बिजली रहेगी बाधित
..आज पांच घंटे तक बिजली रहेगी बाधित

जागरण संवाददाता, पानीपत : जिले में रविवार को मरम्मत की वजह से कई फीडरों की बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। 33 केवी लघु सचिवालय, नोहरा व काबड़ी फीडर की बिजली सप्लाई सुबह 10 से 12 बजे तक बंद रहेगी। इसी वजह से 11 केवी पालिका बाजार, सेक्टर-छह, गीता मंदिर, इएसआइ, स्काई लार्क, सालारजंग गेट, सिविल अस्पताल, लघु सचिवालय, रामनगर, सिघपुरा, सिठाना, आसन, सिद्धार्थ नगर और काबड़ी रोड की बिजली बंद रहेगी। इसी तरह से 132 केवी काबड़ी 12 से 2 बजे तक बंद रहेगा। इससे 11 केवी फीडर की भारत नगर, इंद्रा कालोनी, राज वूलन, शंकर वूलन सहित एक दर्जन फैक्ट्रियों की बिजली सप्लाई बंद रहेगी। 132 केवी सेक्टर-29 में बिजली 9 से 2 बजे तक बिजली बंद रहेगी। इससे ओम टैक्सटाइल, अजय स्पिनिग मिल, पसीना रोड, साईंराम सहित दस फैक्ट्रियों की बिजली प्रभावित रहेगी। 33 केवी रिसालू की दो से पांच बजे तक बिजली बाधित रहेगी। इससे 11 केवी एकता विहार फीडर की बिजली बंद रहेगी।

कुटानी रोड 33 केवी से निकलने वाले फीडर 11 केवी गंगा और 11 केवी सरस्वती फीडर की सुबह 10 से दोपहर बाद तीन बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इसी तरह से डाहर गांव स्थित 33 केवी से निकलने वाले निर्मल 11 केवी और डाहर 11 केवी फीडर की दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। इसी तरह से 33 केवी सेक्टर-29 पार्ट-1 और 33 केवी सनौली रोड की भी बिजली बंद रहेगी। 132 केवी छाजपुर की 9 से 12 बजे तक बिजली बंद रहेगी। इससे बापौली, गोयला, सिबला, जलमाणा, संझौली, भल्लौर, मिरजापुर, जगपुरा, जलालपुर सहित कई गांवों में बिजली बाधित रहेगी।

chat bot
आपका साथी