लापरवाही मत करें, अंबाला में कोरोना की दूसरी लहर में मई में पॉजिटिविटी रेट 16.17 फीसद

अंबाला में कोरोना की दूसरी लहर खतनाक साबित हो रही है। लापरवाही बिल्‍कुल मत करिए। अंबला में कोरोना की दूसरी लहर में पॉजिटिविटी रेट 16.17 फीसद है। जो अब तक के आंकड़ों में टॉप पर है। ऐसे में सावधानी बरतें।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 05:00 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 05:00 PM (IST)
लापरवाही मत करें, अंबाला में कोरोना की दूसरी लहर में मई में पॉजिटिविटी रेट 16.17 फीसद
अंबाला में कोरोना संक्रमण का कहर थम नहीं रहा।

अंबाला, जेएनएन। अंबाला में मई में कोरोना संक्रमित मरीजों का पॉजिटिविटी रेट 16.17 फीसद तक पहुंच गई है। जनवरी और फरवरी में कोरोना संक्रमित मरीज कम मिल रहे थे। इस वजह से संक्रमित मरीजों का पॉजिटिविटी रेट जनवरी में 1.5, मार्च में 5.98 और अप्रैल में 12.54 फीसद तक पहुंच गया था। वहीं पिछले वर्ष सितंबर में कोरोना की पहली लहर में पॉजिटिविटी रेट 12.35 फीसदी था, जो पीछ रह गया है।

मालूम हो कि अंबाला में कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। जिले में हर रोज 400 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। इस वजह से मई में कोरोना संक्रमित मरीजों की पॉजिटिविटी दर 16.17 फीसद तक पहुंच गई है। इसके विपरीत वर्ष 2020 में सितंबर में कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ तेजी से बढा़। इस दौरान एक महीने में 4068 कोरोना संक्रमित मिले थे। ऐसे में कोरोना संक्रमित मरीजों की पॉजिटिविटि रेट 12.35 फीसद तक पहुंची, जो सबसे ज्यादा रही है। लेकिन कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने सभी को पीछे छोड़ दिया है। वर्तमान में मोबाइल हेल्थ टीम, फ्लू ओपीडी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और अस्पतालों में रोजाना करीब 2200 नमूने लिए जा रहे हैं। 

इस संबंध में जिला महामारी नियंत्रक अधिकारी डा. सुनील हरि ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के नमूने लेने की क्षमता को दो गुना कर दिया है। अब हर रोज दो हजार से ज्यादा नमूने लैब में जांच के लिए पहुंच रहे हैं। 

कोरोना संक्रमित मरीजों का हर महीने का ग्राफ

माह ---------------------संक्रमितों का प्रतिशत

अप्रैल----------------------.65

मई -----------------------1.10

जून -----------------------2.70

जुलाई ----------------------6.10

अगस्त ----------------------9.40

सितंबर --------------------12.35

अक्टूबर ----------------------5.05

नवंबर ------------------------4.48

दिसंबर-----------------------2.9

वर्ष 2021 को कोरोना पॉजिटिविटी रेट

जनवरी-------------1.5

फरवरी-----------.75

मार्च--------------5.98

अप्रैल-------------12.54

मई--------------16.17

chat bot
आपका साथी