नकली खाद गोदाम पर छापा, आरोपित पिछले रास्ते से भागे

सनौली खुर्द यमुना पुल के पास रामड़ा आर गांव के पास सीआइए-3 पुलिस टीम ने छापेमारी की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 05:10 AM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 05:10 AM (IST)
नकली खाद गोदाम पर छापा, आरोपित पिछले रास्ते से भागे
नकली खाद गोदाम पर छापा, आरोपित पिछले रास्ते से भागे

सवांद सहयोगी, सनौली : सनौली खुर्द यमुना पुल के पास रामड़ा आर गांव के पास सीआइए-3 पुलिस टीम ने कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर संयुक्त रूप से नकली खाद के बड़े गोदाम पर छापा मारा। गोदाम में शटर बंदकर गैरकानूनी तरीके से पैकिग का काम चल रहा था। पुलिस के आने की भनक लगते ही गोदाम में मौजूद व्यक्ति पिछले रास्ते से भागने में कामयाब हो गए। कृषि विभाग के एसडीओ अनिल नरवाल ने खाद के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं।

पुलिस ने गोदाम को मौके पर सील कर दिया और पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया है। पुलिस टीम को मौके से एक राजस्थान नंबर का ट्रक भी मिला है। माना जा रहा है कि नकली खाद के कट्टों को लोड करके राजस्थान भेजा जाना था। वहीं पुलिस व कृषि विभाग की प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है की यह सारा खाद नकली है और इसको यहां पर बनाकर कट्टों में भरकर सप्लाई किया जाता था। सीआइए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया की पुलिस को नकली खाद बनाने को लेकर सूचना मिली थी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सारा खाद नकली है और यहां पर खाद के कट्टे भरकर भेजे जाते थे। कई प्रदेशों से जुडे़ हो सकते हैं तार

गोदाम में कच्चे माल की सप्लाई करने वाला कोई पंजाब नंबर का वाहन था और जिस वाहन में खाद के कट्टों को लोड किया जा रहा था। वो राजस्थान नंबर का है। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि नकली खाद के तार हरियाणा, उतरप्रदेश, पंजाब व राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों से भी जुडे़ मिल सकते है। गोदाम में काफी खाद बरामद

कृषि विभाग के उप निदेशक डॉ. विरेंद्र देव आर्य ने बताया की पुलिस व कृषि विभाग की टीम ने सनौली में नकली खाद बनाने वाली कंपनी पकड़ी है और गोदाम से काफी संख्या में नकली खाद, खाली कट्टे, पैकिग मशीन और एक वाहन सहित जनरेटर आदि बरामद किया है। सनौली की भगवती ट्रेडिग कंपनी फर्म से डीएपी के 38 बैग, यूरिया के 40 बैग, जिप्सम के 544 बैग और 600 बैग बिना मार्का के मिले हैं। इसके अलावा 300 बैग डीएपी, एक हजार बैग जिप्सम और 29 बैग सिगल सुपर फास्फेट के खाली बैग भी बरामद किए गए हैं। वहीं एसडीओ अनिल नरवाल ने बताया की गोदाम में मिले नकली खाद के सैंपल लिए गये है और इनको जांच के लिए भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी