पुलिस ने लापता बच्चे को स्वजनों को सौंपा

कुटानी रोड से बुधवार को नाना के घर आया तीन का बच्चा लापता हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की जांच की और बच्चे को ढूंढकर स्वजनों से मिलवाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 05:43 AM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 05:43 AM (IST)
पुलिस ने लापता बच्चे को स्वजनों को सौंपा
पुलिस ने लापता बच्चे को स्वजनों को सौंपा

जागरण संवाददाता, पानीपत : कुटानी रोड से बुधवार को नाना के घर आया तीन का बच्चा लापता हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की जांच की और बच्चे को ढूंढकर स्वजनों से मिलवाया।

किला थाने के एएसआइ राणा प्रताप ने बताया कि रविवार को बराना गांव के अलादीन की पत्नी तीन साल के बेटे अरमान को साथ लेकर राकेश नगर में मायके आई हुई थी। मंगलवार रात को अलादीन ने फोन पर बेटे से बात की थी कि बुधवार सुबह राकेश नगर में उनसे मिलने आएगा। सुबह अरमान नाना के घर से पैदल पिता से मिलने चला गया और लापता हो गया। स्वजन बच्चे को ढूंढ रहे थे। अलादीन थाने पहुंचे। इसके बाद उन्होंने कुटानी के सीसीटीवी कैमरों की जांच की और बच्चे की तलाश कर ली। बच्चे को पिता को सौंप दिया गया।

chat bot
आपका साथी