कुरुक्षेत्र में लापरवाहों पर चालान का डंडा, पुलिस ने 25 दिनों में काटे 5093 वाहनों के चालान

कुरुक्षेत्र में यातायात नियम तोड़ने पर 25 दिनों में 5093 वाहनों के चालान काटे गए। बिना मास्क के 208 चालान हुए। बिना हेलमेट के किए 939 चालान। अगले सात दिनों में बिना मास्क वाले लोगों पर पुलिस कसेगी शिकंजा।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 05:49 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 05:49 PM (IST)
कुरुक्षेत्र में लापरवाहों पर चालान का डंडा, पुलिस ने 25 दिनों में काटे 5093 वाहनों के चालान
25 दिनों में 5093 वाहनों के चालान काटे गए।

कुरुक्षेत्र, जागरण संवाददाता। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस बिना मास्क वाले लोगों के खिलाफ अभियान चला कर चालान करेगी। पुलिस प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए अगले सात दिनों तक बिना मास्क पहनकर घर से बाहर निकलने वाले और बिना मास्क पहनकर वाहन चलाने वाले लोगों पर शिकंजा कसने का काम करेगी। पुलिस ने एक जुलाई से 25 जुलाई तक 25 दिनों में कुल 5093 चालान किए हैं। इसमें 208 चालान बिना मास्क पहनने वाले लोगों के हैं।

कोरोना के संक्रमण को लेकर लोगों ने लापरवाही बरतनी शुरू कर दी है और लोग बिना मास्क पहनकर बाजारों, सड़कों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर बेखौफ घूम रहे है। इसलिए कोरोना के संक्रमण के दोबारा फैलने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। विशेषज्ञ कोरोना की संभावित तीसरी लहर की आने की भी बात कर रहे हैं, ऐसे में लोगों को फिर से कोविड-19 के नियमों की सख्ती से पालना करानी होगी। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई करने के साथ-साथ चालान करेगी। पुलिस ने पिछले 25 दिनों में बिना मास्क वाले 208 लोगों के चालान भी किए हैं।

पूरी मुस्तैदी के साथ काम करे पुलिस : डीसी

डीसी मुकुल कुमार ने कोरोना के संक्रमण को रोकने के साथ-साथ पुलिस प्रशासन को ट्रैफिक नियमों की पालना कराने के निर्देश दिए हैं। सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पूरी मुस्तैदी के साथ काम करने के निर्देश दिए हैं। डीसी ने पुलिस को ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालों के अधिक से अधिक चालान करने के लिए कहा है।

एक जुलाई से 25 जुलाई तक किए पुलिस ने चालान

बिना हेलमेट चालान : 939

बिना सीट बेल्ट के चालान : 121

तेज गति में वाहन चलाने के चालान : 362

ओवर लोडिंग चालान : 181

गलत पार्किंग चालान : 568

गलत साइड में ड्राइविंग के चालान : 983

शराब पीकर वाहन चलाने के चालान : दो

मोबाइल पर बात करते समय वाहन चलाने के चालान : एक

अन्य यातायात नियमों की अवहेलना के चालान : 1728

chat bot
आपका साथी