तीन फोन स्नेचर पकड़े गए, पुलिस ने रिमांड पर लिया

जागरण संवाददाता पानीपत फोन स्नेचिग की वारदात को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को सीआइए वन प

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 08:37 AM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 08:37 AM (IST)
तीन फोन स्नेचर पकड़े गए, पुलिस ने रिमांड पर लिया
तीन फोन स्नेचर पकड़े गए, पुलिस ने रिमांड पर लिया

जागरण संवाददाता, पानीपत : फोन स्नेचिग की वारदात को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को सीआइए वन पुलिस टीम ने यमुना एनक्लेव के पास से धर दबोचा। आरोपितों ने अपनी पहचान विकास निवासी बड़ौत, बागपत उप्र, गौरव उर्फ गोपी निवासी मुजफ्फरनगर और अजय उर्फ अज्जू निवासी किला के रूप में दी। पुलिस ने छीना हुआ फोन और वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद करने के लिए आरोपितों को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

------------

सीआइए वन इंचार्ज राजपाल सिंह ने बताया कि उनकी एक विशेष टीम टोल प्लाजा क पास गश्त कर रही थी। टीम को पानीपत यमुना एंक्लेव के पास तीन संदिग्धों के घूमने की सूचना मिली। टीम ने संदिग्धों को दबोच सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने फोन स्नेचिग की एक वारदात कुबूल की। आरोपितों ने बताया कि उन्होंने 16 फरवरी को विवर्स कॉलोनी में घर के पास पैदल घूम रहे अमित का फोन छीना था। आरोपितों ने नशा करने के लिए स्नेचिग की वारदात को अंजाम दिया था।

chat bot
आपका साथी