पुलिस और वकील आमने-सामने, केस रद नहीं हुआ तो वर्क सस्पेंड किया

पुरेवाल कालोनी में गाड़ी निकालने के विवाद में स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम (सीआइए-टू) के सिपाही और वकील के बीच मारपीट का मामला सोमवार को गरमा गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 07:40 AM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 07:40 AM (IST)
पुलिस और वकील आमने-सामने, केस रद नहीं हुआ तो वर्क सस्पेंड किया
पुलिस और वकील आमने-सामने, केस रद नहीं हुआ तो वर्क सस्पेंड किया

जागरण संवाददाता, पानीपत : पुरेवाल कालोनी में गाड़ी निकालने के विवाद में स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम (सीआइए-टू) के सिपाही और वकील के बीच मारपीट का मामला सोमवार को गरमा गया। आक्रोशित वकीलों ने पहले बार रूम में बैठक कर चार दिन के लिए वर्क सस्पेंड की घोषणा की, फिर सड़क पर उतरकर रोष मार्च निकाला। इसके बाद लघु सचिवालय में एसपी कार्यालय के बाहर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। आरोपित पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी और वकील के खिलाफ दर्ज मामले को रद करने की मांग को लेकर डीएसपी वीरेंद्र सैनी के साथ बैठक की। डीएसपी सैनी ने मांगे न मानकर उन्हें आश्वासन दिया कि फिलहाल किसी भी पक्ष के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी। मंगलवार तक मामले की जांच की जाएगी। इसके बाद आगामी कार्रवाई होगी। वकील रोष में बैठक छोड़कर चले गए।

सिपाही ने वकील को लात मारी, वकील ने मारे घुसे

सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहा है की सीआइए-टू के सिपाही ने एडवोकेट साहिल बठला को लात मारी। इसके बाद बठला व एक अन्य व्यक्ति ने गाड़ी में असलहा लिए बैठे सन्नी को घुसे मारे। बठला पुलिस की गाड़ी की खिड़की पकड़े खड़े दिखाई दे रहे हैं। दोनों पक्षों को एक-दूसरे पर मारपीट के आरोप लगाए

सिपाही और एएसआइ ने लात-थप्पड़ मारे : बठला

पुरेवाल कालोनी निवासी एडवोकेट साहिल बठला ने पुलिस को शिकायत दी कि रविवार शाम 5:52 बजे वह बाइक से घर लौट रहे थे। संकरी गली में सीआइए-टू की टवेरा गाड़ी खड़ी थी। उन्होंने पुलिसकर्मी से कहा कि गाड़ी साइड में लगा लें, ताकि बाइक निकल जाए। इसके बाद भी गाड़ी में सवार सिपाही सन्नी ने निकलते हुए गाली-गलौज की। उन्होंने विरोध किया तो मोड़ पर गाड़ी रोककर पुलिसकर्मियों ने उनके साथ मारपीट की। सिपाही सन्नी और एएसआइ अशोक कुमार ने मुक्के और लात मारी। अशोक ने भगाने की कोशिश की और रिवाल्वर दिखाकर उन्हें व परिवार को जान से मारने की धमकी दी। झूठे केस में भी फंसाने की धमकी दी। फोन भी खींच लिया गया। उन्होंने अशोक को रोक लिया। सिपाही सन्नी को बंधक बनाकर पीटा, असलहा छीनने की कोशिश की एएसआइ जवाहर

सीआइए-टू के एएसआइ जवाहर ने पुलिस को शिकायत दी कि वह एएसआइ अशोक, सिपाही सन्नी, सिपाही विकास व निशार अली के साथ कच्चा कैंप से सरकारी गाड़ी से लौट रहे थे। इसी दौरान एक युवक (साहिल बठला) आया और गाड़ी के पीछे के हिस्से से बाइक टकरा गई। सन्नी ने युवक को गाड़ी ध्यान से चलाने की नसीहत दी। युवक ने तैश में आकर बाइक गली के बीच में खड़ी कर दी और गाड़ी का शीशा थपथपाकर गाली-गलौज करने लगा। सिपाही सन्नी नीचे उतरा तो युवक ने गिरेबां पकड़कर मारपीट की। सरकारी असलेहा को बचाते हुए सन्नी ने युवक को धक्का दे दिया। युवक ने अपने पिता टीआर बठला (तिलक राज ), साथी असीम डुडेजा, अशोक डुडेजा और अन्य आठ-दस लोगों के साथ मिलकर गाड़ी को घेर कर आग लगाने की धमकी दी। गाड़ी सहित पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया। साहिल और असीम डुडेजा ने खिड़की खोलकर सन्नी के साथ मारपीट की और असलहा छीनने की कोशिश की। समझाने का प्रयास किया तो आरोपितों ने अभद्र व्यवहार किया।

ये हैं तीन मांगे

बार एसोसिएशन के उपप्रधान ने डीएसपी वीरेंद्र सैनी के सामने तीन मांगे रखी। एडवोकेट साहिल बठला, उनके पिता व अन्य के खिलाफ दर्ज मामला रद किया जाए। आरोपित सिपाही सन्नी और एएसआइ अशोक को गिरफ्तार कर सस्पेंड किया जाए। सीआइए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार माफी मांगें और उन्हें लाइन हाजिर किया जाए। आरोप है कि इंस्पेक्टर ने भी धमकी दी थी। आक्रोशित वकीलों ने भी कहा कि वे कोर्ट में पुलिसकर्मियों की इंट्री नहीं होने देंगे। इनके खिलाफ हुआ केस दर्ज

एडवोकेट साहिल बठला, उनके पिता तिलक राज बठला, असीम डुडेजा, अशोक डुडेजा और अन्य आठ-दस के खिलाफ मारपीट और असलहा छीनने सहित नौ धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं सिपाही सन्नी और एएसआइ अशोक कुमार के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। वकील कोर्ट में पेश होगा तो सदस्यता रद की जाएगी

वकीलों ने बैठक कर फैसला लिया कि 15 अप्रैल तक कोर्ट का वर्क सस्पेंड रखा जाएगा। इस दौरान अगर कोई भी वकील कोर्ट में पेश होता पाया गया तो उनकी बार की सदस्यता रद की जाएगी। 16 अप्रैल को बैठक की जाएगी। पूरे प्रदेश की कोर्ट में वर्क सस्पेंड कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी