संस्कृति पब्लिक स्कूल खंडरा के खिलाड़ियों ने जीते तीन पदक

संस्कृति पब्लिक स्कूल खंडरा के तीन खिलाड़ियों ने जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में दो स्वर्ण व एक कांस्य पदक जीता। यह प्रतियोगिता शनिवार को शिवाजी स्टेडियम में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 09:21 AM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 09:21 AM (IST)
संस्कृति पब्लिक स्कूल खंडरा के खिलाड़ियों ने जीते तीन पदक
संस्कृति पब्लिक स्कूल खंडरा के खिलाड़ियों ने जीते तीन पदक

संवाद सहयोगी, मतलौडा, थर्मल : संस्कृति पब्लिक स्कूल खंडरा के तीन खिलाड़ियों ने जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में दो स्वर्ण व एक कांस्य पदक जीता। यह प्रतियोगिता शनिवार को शिवाजी स्टेडियम में हुई। स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा दीपिका चोपड़ा (खंडरा) ने जैवलिन में स्वर्ण पदक जीता। वहीं ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा की चचेरी बहन नौंवीं कक्षा की छात्रा नैंसी ने जैवलिन थ्रो में रजत पदक जीता। इसके अलावा स्कूल के आठवीं कक्षा के छात्र नवीन गीड़ (शेरा) ने लांग जंप में स्वर्ण पदक जीता। स्कूल डायरेक्टर कर्मवीर चोपड़ा, प्रिसिपल ज्योति गहलावत और पीटीआइ बलिद्र ने विजेता खिलाडियों को बधाई दी। नीरज चोपड़ा की बहन ने जीता मैडल

स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा का गांव खंडरा है। उनके गांव में सैकड़ों युवा जैवलिन थ्रो का अभ्यास करने लगे हैं। जिला स्तरीय जैवलिन प्रतियोगिता में स्वर्ण व रजत पदक जीतने वाली दोनों ही खिलाड़ी खंडरा गांव से ही हैं। रजत पदक विजेता नैंसी चोपड़ा नीरज चोपड़ा के छोटे चाचा सुरेंद्र चोपड़ा की बेटी हैं। मेहनत का मिलने लगा परिणाम: कर्मवीर चोपड़ा

संस्कृति पब्लिक स्कूल खंडरा के डायरेक्टर कर्मवीर चोपड़ा ने बताया कि उनके स्कूल में जैवलिन के लिए स्पेशल ट्रेनिग दी जाती है। जैवलिन कोच सुबह शाम बच्चों को ट्रेनिग देते हैं। खंडरा के आसपास के गांव के सैकड़ों बच्चे भी यहां पर अभ्यास के लिए आते हैं। नीरज चोपड़ा भी समय समय पर स्कूल आकर बच्चों को जैवलिन के गुर सिखाते हैं। बच्चों की मेहनत के परिणाम मिलने शुरू हो गए हैं। सभी विजेता छात्रों को स्कूल पहुंचने पर सम्मानित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी