रेडक्रास ब्लड सेंटर में मिलेगा प्लाजमा-प्लेटलेट्स, मिली मशीनरी

कोरोना काल में जिलावासियों के लिए एक अच्छी खबर है। रेडक्रॉस ब्लड सेंटर में प्लेटलेट्स फ्रेश फ्रोजन प्लाज्मा (एफएफपी) लाल रक्त कणिकाएं (आरबीसी) श्वेत रक्त कणिकाएं (डब्ल्यूबीसी) जैसे ब्लड कंपोनेंट मिलने लगेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 07:58 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 07:58 AM (IST)
रेडक्रास ब्लड सेंटर में मिलेगा प्लाजमा-प्लेटलेट्स, मिली मशीनरी
रेडक्रास ब्लड सेंटर में मिलेगा प्लाजमा-प्लेटलेट्स, मिली मशीनरी

राज सिंह, पानीपत

कोरोना काल में जिलावासियों के लिए एक अच्छी खबर है। रेडक्रॉस ब्लड सेंटर में प्लेटलेट्स, फ्रेश फ्रोजन प्लाज्मा (एफएफपी), लाल रक्त कणिकाएं (आरबीसी), श्वेत रक्त कणिकाएं (डब्ल्यूबीसी) जैसे ब्लड कंपोनेंट मिलने लगेंगे। डीप फ्रीजर सहित सभी उपकरण सेंटर में यहां पहुंच गए हैं। आइएसआरएल (इडियन सिथेटिक बूटाडाइन रबर प्लांट), आइओसीएल (इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड), श्री सीमेंट ने सेंटर ने कायापलट में योगदान दिया है।

जिला रेडक्रास सोसाइटी के जिला सचिव गौरव रामकरण ने बताया कि ब्लड सेंटर के अपग्रेडेशन में 80 लाख से अधिक का खर्च आना है। सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रेस्पॉन्सबिलिटी) के तहत कंपनियां सहयोग के लिए आगे आई हैं। आइएसआरएल ने 27 लाख 63 हजार 483 रुपये, आइओसीएल ने 22 लाख 97 हजार और श्री सीमेंट ने 46 हजार 400 रुपये की मशीनरी खरीदकर, दान दी है।

स्टेट रेडक्रॉस सोसाइटी ने बिल्डिग के नवीनीकरण के लिए छह लाख रुपये दिए हैं। श्री सीमेंट ने 120 बोरे सीमेंट भी दिया है। बिल्डिग के नवीनीकरण का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। जिला सचिव के मुताबिक मई के अंत में नवीनीकरण कार्य पूरा हो जाएगा। इसके बाद मशीनरी इंस्टाल की जाएगी। यूनिट तैयार होने के बाद फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन विभाग(एफडीए)में लाइसेंस के लिए आवेदन किया जाएगा। लाइसेंस मिलने के बाद ही ब्लड कंपोनेंट प्रदान किए जा सकेंगे। यह मिली मिशीनरी

दो डीप फ्रीजर, प्लेटलेट्स एगिटेटर, प्लाजमा थाविग बाथ, डोनर काउच, ब्लड कलेक्शन मॉनिटर, कंपोस्केल, प्लाजमा एक्सप्रेशर, ट्यूब सीलर, एफरेसिस मशीन, सेल काउंटर, एलाइजा रीडर, एलाइजा वाशर, पोर्टेबल डोनर टेबल, ब्लउ ट्रांसपोर्टेशन बॉक्स, लेमिनर एयर फ्लो आदि।

chat bot
आपका साथी