पाठशाला प्रांगण में किया पौधारोपण

राजकीय प्राथमिक पाठशाला नांगलखेड़ी में शनिवार को पौधारोपण किया गया। इस दौरान स्कूल अध्यापक पवन शर्मा व संदीप घनघस की विदाई पार्टी भी हुई। इसराना कालेज के प्रोफेसर दलजीत सिंह व स्कूल मुख्याध्यापक जयदीप ने पाठशाला प्रांगण में अलग अलग प्रजाति के 11 पौधे लगाए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 04:07 AM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 04:07 AM (IST)
पाठशाला प्रांगण में किया पौधारोपण
पाठशाला प्रांगण में किया पौधारोपण

पानीपत, विज्ञप्ति : राजकीय प्राथमिक पाठशाला नांगलखेड़ी में शनिवार को पौधारोपण किया गया। इस दौरान स्कूल अध्यापक पवन शर्मा व संदीप घनघस की विदाई पार्टी भी हुई। इसराना कालेज के प्रोफेसर दलजीत सिंह व स्कूल मुख्याध्यापक जयदीप ने पाठशाला प्रांगण में अलग अलग प्रजाति के 11 पौधे लगाए। प्रो. दलजीत ने कहा कि प्रकृति की देखभाल के लिए पर्यावरण को स्वच्छ बनाकर रखना बहुत जरूरी है, लेकिन वो तभी संभव होगा जब हम ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएंगे। उन्होंने कहा कि वो प्रकृति में शुद्ध आक्सीजन की कमी को देखते हुए नीम, बरगद, पीपल के पौधे लगा उनकी देखभाल भी करें। साथ ही बच्चों को भी पौधारोपण के प्रति प्रेरित किया। इस मौके पर बजिद्र सिंह कादियान, नरेश रंगा, सुनील जिनागल, दीपक जांगड़ा, संदीप घणघस, पवन शर्मा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी