कोरोना काल में जान गंवाने वालों के नाम पर किया पौधारोपण

आर्य समाज मंदिर में कोरोना के कारण मृत्यु हुई लोगों के नाम पर पौधारोपण किया गया। इस दौरान सांसद संजय भाटिया व जिला अध्यक्ष डा. अर्चना गुप्ता ने पौधे लगाए और कोरोना से दिवंगत लोगों के प्रति दुख प्रकट करते हुए भगवान से उनकी आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Jun 2021 09:26 AM (IST) Updated:Mon, 07 Jun 2021 09:26 AM (IST)
कोरोना काल में जान गंवाने वालों के नाम पर किया पौधारोपण
कोरोना काल में जान गंवाने वालों के नाम पर किया पौधारोपण

जागरण संवाददाता, पानीपत : आर्य समाज मंदिर में कोरोना के कारण मृत्यु हुई लोगों के नाम पर पौधारोपण किया गया। इस दौरान सांसद संजय भाटिया व जिला अध्यक्ष डा. अर्चना गुप्ता ने पौधे लगाए और कोरोना से दिवंगत लोगों के प्रति दुख प्रकट करते हुए भगवान से उनकी आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना की। सांसद भाटिया ने कहा कि सभी धर्मों का अंतिम लक्ष्य मानवता की सेवा करना है। आज इस महामारी में सभी धर्म व जाति से ऊपर उठकर जरूरतमंदों की सेवा करनी चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करें और शारीरिक दूरी बनाकर रखें। इस मौके पर विनोद छौक्कर, कृष्ण छौक्कर किवाना, सुरेंद्र जलमाना, सुरेंद्र अहलावत, रामभतेरी रावल, रिषीपाल रावल भलौर, मेनपाल शर्मा, मास्टर प्रदीप रावल, पितांबर रावल, जितेंद्र वर्मा, रविद्र, सिकंदर रावल, अमित, सुरेंद्र, बलवान शर्मा, रणजीत मौजूद रहे। कई जगहों पर किया पौधरोपण

संस, सनौली: ग्रामीण क्षेत्र में अलग-अलग जगह पर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित हुए। सरस्वती रामलीला समिति, युवा मंडल सनौली के सदस्यों के साथ पर्यावरण बचाव पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। ग्राम सुधार युवा मंडल एवं सद्भावना युवती मंडल सनौली खुर्द, नेहरू युवा केंद्र पानीपत की ओर से जय भारत इंटरनेशनल स्कूल में पौधारोपण किया गया। सद्भावना युवती मंडल की अध्यक्ष पुष्पा देवी ने कहा कि पर्यावरण को दूषित होने से रोकने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाएं। इस अवसर पर सुमित, उमेश कुमार, अभिनव, सन्नी, रेखा, संगीता, नीलम मौजूद रहे। उधर, आरोही माडल स्कूल छाजपुर कलां में प्राचार्या हेमलता बालियान ने अध्यापकों के साथ स्कूल में पौधारोपण किया। इस दौरान डा. हेमलता ने कहा कि पर्यावरण बचाव में सबसे अधिक भूमिका विद्यार्थी निभा सकते हैं। कुराड़ में पौधे लगाए

सनौली : कुराड़ फार्म स्थित एसडी वैश्य पब्लिक स्कूल में पौधरोपण किया गया। प्राचार्य मनीष गोयल ने बच्चों को आनलाइन पर्यावरण बचाव को लेकर घरों में दो-दो पौधे लगाने का आह्वान किया। इस अवसर पर शिवकुमार, नैंसी, कोमल, रेनू, सुनीता, गौरव, नीलम, सुमन, कोमल, राखी मौजूद रहीं। उधर, जय हो एनिमल केयर ट्रस्ट ने सनौली में यमुना नदी किनारे तट की साफ सफाई की और पौधारोपण किया। इस अवसर पर कृष्ण मित्तल, अमर सिंह रावल, अर्जुन पुंडीर, अजय पुंडीर, राहुल प्रजापत उर्फ छोटू, दीपक कुमार, रवि खोखर मौजूद रहे। मदरसे में किया पौधरोपण

सनौली : सनौली खुर्द स्थित मदरसा मदानिया सबिलू रशाद में मदरसा संचालक मौलवी मोहम्मद असजद मजीदी ने ग्रामीणों के साथ पौधरोपण किया। इस अवसर पर हामिद हसन, दिलसाद, इरसाद, युसुफ, वासिम व मोहम्मद अमर ने पौधरोपण किया। सुताना में रोपे पौधे

मतलौडा : सुताना गांव में सांसद संजय भाटिया व भाजपा जिलाध्यक्ष डा.अर्चना गुप्ता ने पूर्व मंत्री कृष्णलाल पंवार के साथ पौधे रोपे। स्व.सुगन चंद, प्रदीप कुमार एवं सत्यनारायण की स्मृति में मंदिर में पौधे रोपे गए। इस अवसर पर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य सत्यवान शेरा, बलिद्र आर्य, सुरेंद्र कालिया, जसविद्र चहल, सुनील कपूर मौजूद रहे। सेक्टर 29 में ट्री गार्ड के साथ पौधे रोपे

जासं, पानीपत : सेक्टर 29, पार्ट -1, प्लॉट नंबर 94 के नजदीक पार्किंग एरिया में ट्री गार्ड के साथ पौधे लगाए गए। डा. हेमा रमन ने कहा, कोरोना ने हमें बहुत कुछ सिखा दिया है। एक-एक पेड़ की कीमत बता दी है। नई राह संस्था ने इस पार्किंग एरिया को छायादार बनाने का बीड़ा उठाया है। डा.राज रमन ने जामुन के पौधे भेंट किए। लिल मंचकिन के बच्चों ने रोपे पौधे

लिल मंचकिन स्कूल के बच्चों ने घर पर पौधे रोपे। इसकी तस्वीरें अभिभावकों ने स्कूल की टीचर को भेजीं। नन्हे हाथों से पौधे रोपने के साथ पानी भी दिया। स्कूल की ओर से यह आयोजन कराया गया था।

chat bot
आपका साथी