वीटा बूथ बनाने की योजना ठंडे बस्ते में, सरकार से नहीं मिली अनुमति, इन स्कूलों में लगने है बूथ

कैथल के स्कूलों में वीटा बूथ बनाने की योजना ठंडे बस्ते में है। अगस्त महीने में वीटा ने हरियाणा डेयरी विकास लिमिटेड के माध्यम से शिक्षा विभाग से विद्यालयों में बूथ स्थापित करने की अनुमति मांगी थी। जिसके तहत निदेशालय ने जिला शिक्षा अधिकारियों से विद्यालयों की जानकारी मांगी थी।

By Rajesh KumarEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 02:12 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 02:12 PM (IST)
वीटा बूथ बनाने की योजना ठंडे बस्ते में, सरकार से नहीं मिली अनुमति, इन स्कूलों में लगने है बूथ
कैथल के स्कूलों में वीटा बूथ बनाने की अनुमति सरकार से नहीं मिली।

कैथल, जागरण संवाददाता। शिक्षा विभाग द्वारा हाल ही में मुख्य मार्गाें पर स्थित 60 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में वीटा बूथ बनाने की योजना बनाई गई थी। यह योजना ठंडे बस्ते में है। इस पर आगे की कार्रवाई नहीं बढ़ी है। ऐसे में यह प्रोजेक्ट पूरा होगा या नहीं, इस पर अभी तक असमंजस की स्थिति बनी है। बता दें कि शिक्षा विभाग और हरियाणा डेयरी विकास निगम की ओर से संयुक्त रुप से मुख्य मार्गाें पर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक व राजकीय उच्च विद्यालयों के बाहर वीटा के बूथ लगाए जाने का प्रस्ताव जारी किया गया था। इसके तहत पूरे राज्य में सभी जिलों के शिक्षा अधिकारियों से राजकीय विद्यालयों की सूची मांगी गई थी। 

गांव व शहर के मुख्य मार्ग पर स्थित विद्यालयों में बूथ खोलने की बनाई थी योजना

बता दें कि अगस्त महीने में वीटा ने हरियाणा डेयरी विकास लिमिटेड के माध्यम से शिक्षा विभाग से विद्यालयों में बूथ स्थापित करने की अनुमति मांगी थी। जिसके तहत निदेशालय ने जिला शिक्षा अधिकारियों से विद्यालयों की जानकारी मांगी थी। अधिकारियों ने इन विद्यालयों की जानकारी भी दे दी गई। यह प्रोजेक्ट करीब चार महीने में पूरा किया जाना था। परंतु चार महीने पूरे हाेने के बावजूद यह पूरा नहीं हो पाया है। जिले में पूंडरी, कलायत, सीवन और चीका खंड में अंतरराज्यीय मार्ग विद्यालय स्थित हैं।

जिले के इन विद्यालयों में स्थापित किए जाने थे वीटा बूथ

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कैथल

राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सीवन

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सीवन

राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, चीका

राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पूंडरी

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बात्ता

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, खंडालवा

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, राजौंद

राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, क्योड़क

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, चौशाला

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बरोट-बंदराणा

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय,पाडला

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बाकल

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, करोड़ा

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, अरनौली

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेरधा

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, हाबड़ी

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, खरकां

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, दाबा

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, भाणा

राजकीय उच्च विद्यालय, सैर

राजकीय उच्च विद्यालय, बीरबांगड़ा

राजकीय मिडिल स्कूल, हरिगढ़ किंगन

यह निदेशायल का प्रोजेक्ट है

कैथल के जिला शिक्षा अधिकारी अनिल शर्मा ने बताया कि राजकीय विद्यालयों में जो वीटा के बूथ स्थापित किए जाने थे। इसको लेकर काफी समय पहले विद्यालयों की जानकारी निदेशालय को दे दी गई थी। यह निदेशालय का प्रोजेक्ट है। इसलिए इस पर निदेशालय के आला अधिकारी ही कुछ जानकारी दे सकते हैं। 

chat bot
आपका साथी