फार्मा-11 ने बुलेट टीम को 53 रन से हराया

आर्य एकेडमी में रविवार को आइडियल कप का आयोजन किया गया। मैच का शुभारंभ आरंभ फाउंडेशन के संस्थापक मेहुल जैन एडवोकेट ने टास कर किया। आयोजक सदस्य नवीन मुंजाल व कोच विक्रम नेहरा ने दोनों टीम सदस्यों का परिचय मुख्य अतिथि से करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Aug 2021 10:50 PM (IST) Updated:Sun, 08 Aug 2021 10:50 PM (IST)
फार्मा-11 ने बुलेट टीम को 53 रन से हराया
फार्मा-11 ने बुलेट टीम को 53 रन से हराया

पानीपत, विज्ञप्ति : आर्य एकेडमी में रविवार को आइडियल कप का आयोजन किया गया। मैच का शुभारंभ आरंभ फाउंडेशन के संस्थापक मेहुल जैन एडवोकेट ने टास कर किया। आयोजक सदस्य नवीन मुंजाल व कोच विक्रम नेहरा ने दोनों टीम सदस्यों का परिचय मुख्य अतिथि से करवाया। इसके बाद पौधा व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। मेहुल जैन ने बताया कि खेलों का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। नीरज चोपड़ा ने भारत का नाम विश्व पटल पर अंकित किया। रविवार को फार्मा 11 और बुलेट 11 के बीच हुआ। फार्मा 11 टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 168 रन बनाए। विपिन सोनी ने 24 बाल पर 60 रन बनाए। वहीं बुलेट 11 की टीम 20 ओवर में 115 रन ही बना पाई। बुलेट 11 की तरफ से अजय ने 40 रन बनाए। वहीं दूसरी ओर फार्मा 11 के मेघराज ने 4 ओवर में 23 रन देकर चार विकेट लिए व सुधीर छाबड़ा ने दो विकेट लिए। इस अवसर पर लक्की पाहवा, गौरव तागरा, मनिदर सिंह, साहिल खान, अनिल मलिक, संदीप कलसी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी