बारिश में बिगड़ी पानीपत सेक्टरों के हालात, सड़कें गड्ढों में तब्‍दील

पानीपत में नगर निगम और हुडा ने बारिश में लोगोंं को काफी दर्द दिए। गड्ढे में जलभराव से लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। नगर निगम ने टेंडर प्रक्रिया की शुरू। सेक्टर 11-12 24 व 25 में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 09:53 AM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 09:53 AM (IST)
बारिश में बिगड़ी पानीपत सेक्टरों के हालात, सड़कें गड्ढों में तब्‍दील
पानीपत के सेक्टर 25 में टूटी पड़ी सड़कें।

पानीपत, जागरण संवाददाता। शहर के सेक्टरों की सड़कों की हालत काफी खराब हो चुकी है। जगह-जगह गहरे गड्ढे बने हुए हैं। हर समय हादसे का अंदेशा बना रहता है। शाम के समय सड़कों पर चलने वाले वाहन चालकों को काफी गहरे गड्ढे नहीं दिखाई देते, इससे कई बार टू व्हीलर चालक चोटिल हो चुके हैं। दो साल से ज्यादा समय बीत चुका है। अभी सड़क निर्माण या मरम्मत का काम शुरू नहीं हो सका। कई बार सड़कों पर जाम की स्थिति भी बनी रहती है। रात के समय सबसे ज्यादा हादसे होने का खतरा बना रहता है।

अब बारिश के मौसम हालात काफी खराब हो चुके हैं। सड़कों पर जलभराव हो रहा है और टूटी हुई सड़कें लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई। सेक्टर 11-12, 24 व 25 में हालात ऐसे हो गए हैं। जगह-जगह पांच फीट तक के गहरे गड्ढे बने हुए है। इससे कभी हादसा हो सकता है। इसके लिए नगर निगम की तरफ जहां-जहां गहरे गड्ढे हैं। वहां पर सांकेतिक निशान लगाने चाहिए। सड़कें टूटी होने के कारण वाहन चालक वाहन को कट मारकर गड्ढे से बचने की कोशिश करता है। लेकिन कई बार इस कोशिश में पीछे से आ रहे वाहन की टक्कर हो जाती है और हादसा हो जाता है। ज्यादातर टू व्हीलर वाहन सड़क पर कट मार देते हैं। इससे पीछे आ रहे तेज वाहन आपस में भिड़ जाते हैं।

जानिए...कहां टूटी पड़ी सेक्टर की सड़कें

- सेक्टर 11-12 में सड़कें टूटी पड़ी है। यह क्षेत्र सबसे व्यस्त एरिया है। सुबह-शाम सबसे ज्यादा लोगों इसी रास्ते का प्रयोग करते हैं। यहां की सड़कें मोड़ व बीच से टूटी पड़ी है़।

- सेक्टर 25 की सड़कों की हालत भी काफी खराब पड़ी है। सनौली रोड की तरफ जाते समय कई जगहों पर गहरे गड्ढे बने हुए हैं। इससे कई बार टू व्हीलरों के हादसे हो चुके हैं।

- सेक्टर 29 पार्ट टू के इंट्री करते समय मोड़ पर ही सड़क की खस्ता हालत है। बारिश के समय तो काफी हालात खराब हो जाते है। सड़कों के जल्द सुधरेंगे हालात

टेंडर प्रक्रिया जारी

वार्ड 14 की पार्षद शकुंतला गर्ग ने जागरण से बातचीत में बताया कि सेक्टरों की सड़कों की हालात काफी खराब हो चुकी है। इसकी रिपोर्ट नगर निगम को सौंपी गई है और टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द ही सड़कों को बनाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी