कवी गांव में कबड्डी प्रतियोगिता में मोर माजरा ने नौल्था को हराया

कवी गांव में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में दूसरे दिन शनिवार को मोर माजरा ने नौल्था की टीम को हराया। प्रतियोगिता में 72 टीमें भाग ले रही हैं।

By Edited By: Publish:Sun, 24 Feb 2019 07:27 AM (IST) Updated:Sun, 24 Feb 2019 06:42 PM (IST)
कवी गांव में कबड्डी प्रतियोगिता में मोर माजरा ने नौल्था को हराया
कवी गांव में कबड्डी प्रतियोगिता में मोर माजरा ने नौल्था को हराया
पानीपत, जेएनएन। कवी गांव में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में दूसरे दिन शनिवार को मोर माजरा ने नौल्था की टीम को हराया। इसके अलावा, अहर ने ऐचरा खुर्द, फरमाणा ने देहरा, कवी ने बल्ला, गांगौली ने नाहरी, मालवी ने सिकंदर खेड़ी, नांगल ने रिसालू, बहूअकबर ने लिजवाना और अदियाना ने टिटोली को हराया। ठंड के बीच मैच रात दो बजे तक चलेंगे। प्रतियोगिता में 72 टीमें भाग ले रही हैं। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय इस्पात मंत्री ने गांव में आठ एकड़ में बनने वाले खेल स्टेडियम का शिलान्यास कर 21 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने खिलाड़ियों का परिचय लिया और उनका आह्वान किया कि वे नशे से दूर रहकर खेल की भावना से खेलें। खेलों से शरीर स्वस्थ व मन स्वच्छ रहता है। इस मौके पर पहुंचे परिवहन मंत्री कृष्णलाल पंवार ने नौ लाख और पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा ने स्टेडियम के लिए दो लाख रुपये देने की घोषणा की।
chat bot
आपका साथी