पीसीबी की टीम ने उद्योगों का औचक निरीक्षण किया

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने सोमवार को उद्योगों का औचक निरीक्षण किया। एनसीआर में वायु प्रदूषण अधिक होने के कारण उद्योगों में जनरेटर चलाने पर प्रतिबंध लागू है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 09:37 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 09:37 PM (IST)
पीसीबी की टीम ने उद्योगों का औचक निरीक्षण किया
पीसीबी की टीम ने उद्योगों का औचक निरीक्षण किया

जागरण संवाददाता, पानीपत : प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने सोमवार को उद्योगों का औचक निरीक्षण किया। एनसीआर में वायु प्रदूषण अधिक होने के कारण उद्योगों में जनरेटर चलाने पर प्रतिबंध लागू है। सोमवार को उद्यमियों की निगाहें ग्रेप के प्रावधान को लेकर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर लगी हुई थी। कोई फैसला नहीं दिया गया। सुनवाई के दो दिसंबर को होगी। एनसीआर में पानीपत में भी शामिल है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने एसडीओ प्रदीप के नेतृत्व में जीटी रोड स्थित गाबा हैंडलूम, गोल्डन फर्निसिग, अभिटेक्स इंटरनेशनल सहित विष्णु कारपेट का निरीक्षण किया। इन उद्योगों में जनरेटर बंद मिले। एसडीओ ने बताया कि उद्योगों के साथ-साथ माल, रेस्टोरेंट, सहित शोरूम पर जनरेटर चलाना प्रतिबंधित है। आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर किसी भी कार्य के लिए जनरेटर नहीं चलाना।

chat bot
आपका साथी