अंबाला में मरीजों को घर बैठे मोबाइल पर मिलेगा इलाज, प्रात: 8 से रात 10 बजे मिलेगा परामर्श

अब अंबाला में मरीजों को घर बैठे ही मोबाइल के माध्‍यम से इलाज मिल जाएगा। सुबह आठ बजे से 10 बजे तक मरीज परामर्श ले सकता है। इसके लिए पंचकूला हिसार भिवानी सिरसा जींद फतेहाबाद के डाक्टर शामिल हैं।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 05:05 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 05:05 PM (IST)
अंबाला में मरीजों को घर बैठे मोबाइल पर मिलेगा इलाज, प्रात: 8 से रात 10 बजे मिलेगा परामर्श
अंबाला में मरीजों को घर बैठे इलाज।

अंबाला, जेएनएन। कोरोना महामारी की दूसरी लहर में सरकारी अस्पताल में आउटडोर पेशेंट डिपार्टमेंट में लटके ताले को देखते हुए चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रदेश भर के चिकित्सकों को फोन पर मरीजों की बीमारी सुनने के बाद परामर्श देने की सुविधा शुरू की है। एसोसिएशन की तरफ से फोन पर मरीजों की समस्याएं सुनकर दवा परामर्श करने के लिए सुबह 8 से रात 10 बजे तक समय भी निर्धारित कर दिया है। 

इस अवधि में कोई भी सार्वजनिक किए नंबरों पर फोन कॉल करके बीमारी बताकर कौन सी दवा लेनी है, यह जानकारी कर सकता है। अगर फोन करनेे वाले मरीज के हाथ में स्मार्ट फोन है तो डा. दवा की पर्ची और उस पर जांच एडवाइज करेगा। जांच के बाद मरीज रिपोर्ट भी डाक्टर के मोबाइल पर भेजसकेगा, इसके बाद अगर जरूरत पड़ी तो चिकित्सक मरीज की स्थिति को देखते हुए दवा कम और अधिक कर सकेगा। 

इसके लिए पंचकूला, हिसार, भिवानी, सिरसा, जींद, फतेहाबाद के चिकित्सकों को शामिल किया गया है। चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डा. कुलदीप शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी में सरकारी अस्पतालों में आउटडोर पेशेंट डिपार्टमेंट ओपीडी अगले आदेशों तक के लिए बंद कर दिया गया है। ऐसे में मरीजों की परेशानी को देखते हुए यह व्यवस्था बनाई गई है।

ये हैं नाम और फोन नंबर

डा. सुमन, आयुर्वेद चिकित्सक टोहाना, मोबाइल नंबर 7988006462

डा. परवीन, आयुर्वेद चिकित्सक चरखी दादरी, मोबाइल नंबर 9466074585

डा. श्रुति, आयुर्वेद चिकित्सक पंचकूला, मोबाइल नंबर 9023188007

डा. सुभाष चंद्र, आयुर्वेद चिकित्सक हिसार, मोबाइल नंबर 9812010858

डा. साक्षी भूटानी, आयुर्वेद चिकित्सक हिसार, मोबाइल नंबर 7015113497

डा. ईशा अनेजा, आयुर्वेद चिकित्सक हिसार, मोबाइल नंबर 8168730630

डा. प्रमोद पाल, आयुर्वेद चिकित्सक सिरसा, मोबाइल नंबर 9466879383

डा.सुचित्रा, आयुर्वेद चिकित्सक भिवानी, मोबाइल नंबर 7015857012

डा. राधेश्याम, होम्योपैथ चिकित्सक नूंह, मोबाइल नंबर 9887311923

डा. मोनिका बैरागी, आयुर्वेद चिकित्सक जींद, मोबाइल नंबर 9138724796

डा. सोनिया, आयुर्वेद चिकित्सक फतेहाबाद, मोबाइल नंबर 7015406231

पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें: क्रिकेटर शिखर धवन दोस्‍त की कोरोना संक्रमित मां की मदद को आगे आए, सोनू सूद को किया ट्वीट

यह भी पढ़ें: चौंकाने वाला कारनामा, शादी के 24 घंटे बाद दुल्हन फरार, दूल्‍हा ससुराल पहुंचा तो हुई पिटाई

 यह भी पढ़ें: ममता शर्मसार, 3 दिन की नवजात को अस्पताल के बाथरूम में छोड़ गई महिला, सीसीटीवी में कैद

यह भी पढ़ें: करनाल के कल्‍पना चावला अस्‍पताल में ब्‍लैक फंगस के दो आशंकित मरीज मिले, मचा हड़कंप

chat bot
आपका साथी