हरियाणा में लिंगानुपात में पानीपत 5वें स्‍थान पर, पीएम मोदी ने बेटी बचाने का यहां से दिया था संदेश

हरियाणा में लिंगानुपात में पानीपत 5वें स्‍थान पर पहुंच गया है। पीएम मोदी ने पानीपत की धरती से बेटी बचाने का संदे‍श दिया था। एक माह में 10 अंक लुढ़का। सितंबर में 930 था लिंगानुपात अक्टूबर में 920 हुआ।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 01:53 PM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 01:53 PM (IST)
हरियाणा में लिंगानुपात में पानीपत 5वें स्‍थान पर, पीएम मोदी ने बेटी बचाने का यहां से दिया था संदेश
लिंंगानुपात में पानीपत पांचवें स्‍थान पर पहुंचा।

पानीपत, जागरण संवाददाता। पानीपत का लिंगानुपात माह-दर-माह हिचकोले खा रहा है। अक्टूबर में जिला का लिंगानुपात 920 बेटियां प्रति 1000 लड़के हो गया है। सितंबर की तुलना में 10 अंक लुढ़क गया है। पानीपत प्रदेश में पांचवें स्थान पर है, जबकि सितंबर में तीसरे स्थान पर था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 22 फरवरी 2015 को पानीपत की धरा से बेटी बचाओ बेटी-पढ़ाओ अभियान की शुरूआत की थी। उस समय जिले का लिंगानुपात 793 लड़कियां प्रति 1000 लड़के, पानीपत 18वें नंबर पर था। अगस्त-2021 के आंकड़े देखें ताे लिंगानुपात 926 था। सितंबर में 930 हुआ तो खुशी हुई। अक्टूबर में 920 अंकों के साथ खुशी काफूर भी हो गई। जिला रोहतक 949 अंकों के साथ पहले स्थान, नूंह 924 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।

जिला नोडल अधिकारी डा. अमित ने बताया कि मार्च से अब तक पूर्व गर्भाधान-प्रसव पूर्व निदान तकनीक (पीएनडीटी) की तीन और मेडिकल टर्मिनेशन आफ प्रेगनेंसी (एमटीपी) की तीन सफल छापामारी की हैं।

अल्ट्रासाउंड केंद्रों का निरीक्षण करने पानीपत पहुंची राज्य स्तरीय टीम।

अक्टूबर 2021 में जिलों का लिंगानुपात 

रोहतक-949

नूंह-924

चरखी दादरी-924

सिरसा-922

पानीपत-920

जींद-916

कुरुक्षेत्र-915

पंचकूला-913

हिसार-912

महेंद्र गढ़-909

गुरुग्राम-908

यमुनानगर-907

करनाल-902

पलवल-902

अंबाला-899

भिवानी-898

कैथल-897

फरीदाबाद-897

रेवाड़ी-893

फतेहाबाद-890

झज्जर-888

सोनीपत-879

2021 में माह-दर-माह लिंगानुपात 

माह-------जिला लिंगानुपात----स्थान---प्रदेश का लिंगानुपात

जनवरी--- 948------------------ पांचवां---918

फरवरी----967-------------------दूसरा-----922

मार्च ------976 ------------------ दूसरा ----921

अप्रैल -----953 -------------------दूसरा----918

मई -------939 -------------------तीसरा ---912

जून -------937 ------------------तीसरा --- 911

जुलाई ----933--------------------दूसरा --- 905

अगस्त ----926 ------------------दूसरा -----904

सितंबर ---930 ----------------- तीसरा-----905

अक्टूबर --920----------------- पांचवा -----908

वर्ष 2020 में जिला का माह-दर-माह लिंगानुपात 

जनवरी-980

फरवरी-957

मार्च-931

अप्रैल-929

मई-928

जून-940

जुलाई-937

अगस्त-941

सितंबर-949

अक्टूबर-946

नवंबर-952

दिसंबर-935

पीएनडीटी की डिप्टी डायरेक्टर ने अल्ट्रासाउंड केंद्रों का किया निरीक्षण

पीसीपीएनडीटी (पूर्व गर्भाधान एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक) की स्टेट टीम ने मंगलवार को डिप्टी डायरेक्टर डा. सपना गहलावत के नेतृत्व में अल्ट्रासाउंड केंद्रों का रिकार्ड जांचा। ये केंद्र माडल टाउन स्थित रविंद्रा अस्पताल, संकल्प अस्पताल, दिवान अस्पताल में हैं। टीम ने देखा कि फार्म एफ ठीक से भरा जा रहा है, अथवा नहीं। अल्ट्रासाउंड कराने वाली महिला का आधार कार्ड, मोबाइल फोन नंबर हर हाल में लिया जाना है। लाइसेंस के नवीनीकरण कब-कब कराया। अल्ट्रासाउंड केंद्र के स्टाफ की डिटेल स्वास्थ्य विभाग के पास पर्याप्त भिजवाई अथवा नहीं। इन केंद्रों का रिकार्ड का मिलान सिविल अस्पताल स्थित पीसीपीएनडीटी आफिस के रिकार्ड से भी किया।

chat bot
आपका साथी