सब्जी मंडी में पहुंचे बुल्ले शाह, सब्जी विक्रेताओं को समर्थन

जागरण संवाददाता पानीपत सब्•ाी मंडी बचाओ संघर्ष समिति का धरना सातवें दिन में पहुंच गया।कांग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 07:06 AM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 07:06 AM (IST)
सब्जी मंडी में पहुंचे बुल्ले शाह, सब्जी विक्रेताओं को समर्थन
सब्जी मंडी में पहुंचे बुल्ले शाह, सब्जी विक्रेताओं को समर्थन

जागरण संवाददाता, पानीपत : सब्•ाी मंडी बचाओ संघर्ष समिति का धरना सातवें दिन में पहुंच गया।कांग्रेस नेता वीरेंद्र उर्फ बुल्ले शाह ने भी धरना स्थल पर पहुंच कर सब्•ाी मंडी, सनौली रोड को समर्थन दिया। सनौली रोड़ पर भारी संख्या में लोगों का हजूम बना रहा। लोगों ने हाथ उठाकर आर पार की लड़ाई का एलान किया।

•िाला पार्षद और भाजपा नेता देव मलिक, समिति प्रधान प्रेम ने बताया कि धरना स्थल भूख हड़ताल पर बैठी महिलाएं और बच्चे, पूर्व मेयर भूपेंद्र से समर्थन मांगने के लिए पैदल उनके घर पर गए। भूपेंद्र सिंह नहीं, तब महिलाओं ने मांग के समर्थन में सब्जी की टोकरी पूर्व मेयर के लिए उनकी पत्नी को देनी चाही। उनकी पत्नी ने इसे लेने से इन्कार कर दिया। तब महिलाओं ने सब्जी घर के दरवाजे पर रख दी।दिन में समिति के सदस्यों ने आठ निगम पार्षदों से मुलाकात की। आठों पार्षदों ने लिखित में दिया और स्वीकार किया कि सनौली रोड पर छोटी मंडी आम जनता के लिए जरूरी है। सतीश सैनी, अशोक कटारिया, कोमल सैनी, शकुंतला गर्ग, मीनाक्षी नारंग, रवींद्र सोनी, अनिल बजाज, अनीता परुथी, रवींद्र नागपाल ने सब्जी मंडी के लिए अपना समर्थन दिया। आश्वासन दिया कि धरना स्थल पर आकर विधायक और सांसद से बात कर मंडी बचाने का काम करेंगे। समिति के सदस्यों ने बताया कि अब बुधवार को लिखित में समर्थन देने वाले सभी पार्षदों को धरना स्थल पर बुलाकर विधायक के पास जाएंगे।

chat bot
आपका साथी