परिवार पहचान पत्र में त्रुटियां ठीक करने की कवायद, नगर निगम कर्मी करेंगे लोगों को फोन

पानीपत में परिवार पहचान पत्र में काफी गलतियां हैं। इससे इसे आनलाइन करने में दिक्‍कतें आ रही है। पानीपत में पांच हजार से ज्यादा परिवार पहचान पत्र में गलत जानकारियां है। अब इसे सही कराने के लिए निगम कर्मी लोगों को फोन करेंगे।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 09:34 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 09:34 AM (IST)
परिवार पहचान पत्र में त्रुटियां ठीक करने की कवायद, नगर निगम कर्मी करेंगे लोगों को फोन
परिवार पहचान पत्र में त्रुटियां ठीक होंगी।

पानीपत, जेएनएन। नगर निगम के कर्मचारी अब लोगों फोन कर परिवार पहचान पत्र में त्रुटियां ठीक करने के लिए फोन करेंगे और उनका गलतियां ठीक की जाएगी। इसमें पानीपत के पांच हजार से ज्यादा परिवार पहचान पत्र में गलतियां हैं। जिसके कारण निगम को भी आनलाइन डाटा चढ़ाने में दिक्कत आ रही है। इससे अब कर्मचारियों की स्पेशल ड्यूटी लगाई गई। जिसमें लोगों को फोन कर उनकी परिवार पहचान पत्र में त्रुटियां ठीक की जा रही है। इसमें ज्यादातर लोगों के रिलेशनशिप ही गलत है और जाति के बारे में दिया ब्योरा गलत है। इसके कारण सरकारी कामों में डाटा आनलाइन नहीं हो पा रहा।

परिवार पहचान पत्र में त्रुटियां ठीक करने के लिए लोगों के चिन्हित कर फोन किए जा रहे। इससे मंगलवार को नगर निगम में लोग आने शुरू हो गए है। परिवार पहचान पत्र में त्रुटियां ठीक कर प्रापर्टी आइडी के साथ जोड़ा जाएगा। इससे सरकार की तरफ से मिलने वाली हर सुविधा के बारे में सीधे लोगों को पता चल पाएगा। इसीलिए कार्य को तेजी से किया जा रहा। इस कार्य को पूरा करने के लिए एक माह का समय निर्धारित किया गया है। जिसमें सभी प्रकार की त्रुटियां ठीक की जाएगी।

जानिए...इस तरह की परिवार पहचान पत्र में त्रुटियां

- लोगों ने अपने परिवार के पूरे सदस्य नहीं चढ़वा रखे।

- ज्यादातर परिवार पहचान पत्र में रिलेशनशिप गलत दिया गया।

- लोगों ने परिवार पहचान पत्र में अकाउंट संबंधित जानकारी भी गलत दी हैं।

- लोगों ने जाति भी गलत भरवाई है।

- मोबाइल नंबर भी गलत दिए गए

किया जा रहा त्रुटियों को ठीक

परिवार पहचान पत्र में त्रुटियां ठीक करने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई गई है। जो फोन कर लोगों को निगम में बुला रहे है और त्रुटियां ठीक की जा रही है।

जितेंद्र कुमार, डीएमसी, नगर निगम पानीपत।

chat bot
आपका साथी