करनाल में अवैध कॉलोनी गिराने पहुंची टीम, पथराव, जेसीबी के टूटे शीशे

करनाल के बुड्ढाखेड़ा के पीछे अवैध कालोनी को ढहाने पहुंची न‍गर निगम की टीम पर लोगों ने पथराव कर दिया। इससे जेसीबी की शीशे भी टूट गए। इस बीच डीटीपी विक्रम के साथ भी पार्षद बलविंद्र सिंह की जमकर बहस की।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 06:08 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 06:08 PM (IST)
करनाल में अवैध कॉलोनी गिराने पहुंची टीम, पथराव, जेसीबी के टूटे शीशे
करनाल के बुड्ढाखेड़ा में नगर निगम टीम पर पथराव।

पानीपत/करनाल, जेएनएन। करनाल के बुड्ढाखेड़ा के पीछे स्थित अवैध कालोनी में निर्माण कार्य रुकवाने के लिए नगर निगम और जिला नगर योजनाकार का दस्ता मंगलवार को पुलिस बल के साथ पहुंचा। अवैध निर्माण कार्य गिराने की कार्रवाई आगे बढ़ने के साथ ही टीम को इस क्षेत्र के पार्षद बलविंद्र सिंह के विरोध का सामना करना पड़ा। इसी बीच में लोगों ने टीम पर पथराव भी शुरू कर दिया।

पथराव के चलते जेसीबी मशीन के शीशे टूट गए और टीम को अपनी कार्रवाई रोकनी पड़ी। दैनिक जागरण की ओर से अवैध कालोनियों के पनपने को लेकर चलाए जा रहे अभियान पर संज्ञान लेते हुए मंगलवार को नगर निगम व जिला नगर योजनाकार की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की। टीम ने जेसीबी की मदद से कालोनी में पहुंचकर दो मकानों को गिराया। इसके साथ ही सड़कों को उखाड़ना शुरू कर दिया।

कार्रवाई के बीच में ही वार्ड नंबर दो के पार्षद बलविंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने कार्रवाई का विरोध किया। इसी के साथ लोग भी जुटना शुरू हो गए। देखते ही देखते लोगों ने टीम पर पथराव शुरू किया तो कार्रवाई को बीच में रोकना पड़ गया और टीम पीछे हट गई।

डीटीपी विक्रम के साथ भी पार्षद बलविंद्र सिंह की जमकर बहस की। दूसरी डीटीपी विक्रम ने आरोप लगाया कि पार्षद बलविंद्र सिंह ने लोगों को भड़काया। इससे लोगों ने टीम पर हमला बोल दिया। इसके चलते टीम अपनी जान बचाकर वहां से निकली। यह भी आरोप लगाया कि उन्हें पार्षद बलविंद्र सिंह ने जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने उपायुक्त व एसपी को पूरी घटना से अवगत करवा दिया है और पार्षद पर एफआइआर दर्ज करने के लिए पुलिस को लिखा गया है।

पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें: मूवी स्क्रिप्‍ट से कम नहीं थी पेपर लीक की प्‍लानिंग, चाय वाले से लेकर सब इंस्‍पेक्‍टर शामिल

ये भी पढ़ें: नकल माफिया में 12वीं से लेकर बीटेक पास, फ‍िर हरियाणा के इस शहर का नाम बदनाम

ये भी पढ़ें: ग्राम सचिव पेपर लीक के लिए मास्‍टर माइंड के बाद थे प्‍लान ए और बी, रोहतक में रची गई थी साजिश

ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की ऑनलाइन क्‍लासेज में चला आपत्तिजनक वीडियो, ये 3 नाम आए सामने

chat bot
आपका साथी