जानिये, आज 20 जनवरी को शहर में क्‍या कार्यक्रम, कब लगेंगे बिजली कट

पानीपत शहर में होने वाले कार्यक्रमों की पूरी जानकारी इस खबर में आपको मिल जाएगी। शहर भर में 20 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम उनके स्‍थल और समय तक की जानकारी उपलब्‍ध है। शिविर से लेकर धरना प्रदर्शन तक का जानिए शेड्यूल।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 08:38 AM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 08:38 AM (IST)
जानिये, आज 20 जनवरी को शहर में क्‍या कार्यक्रम, कब लगेंगे बिजली कट
20 जनवरी को पानीपत में होने वाले कार्यक्रम की जानकारी।

पानीपत, जेएनएन। आज गुरुद्वारों में प्रकाश पर्व मनाया जाएगा। सुबह से ही शबद कीर्तन शुरू होंगे। माडल टाउन स्‍थित गुरुद्वारे में स्‍वर्ण मंदिर से ढाढी जत्‍था पहुंचा है। दोपहर को सभी गुरुद्वारों में लंगर वरताया जाएगा। 

योग शिविर 

अंसल सुशांत कम्युनिटी सेंटर में योग शिविर सुबह 7 बजे

राजयोग 

सेक्टर 12 स्थित ओमशांति भवन में राजयोग शिविर 7:30 बजे

धरना 

सनौली रोड पर खुदरा सब्जी विक्रेताओं का धरना 9 बजे। इसके अलावा विधायक प्रमोद विज के कार्यालय के बाहर भी धरने पर बैठेंगे। सनौली रोड पर फड़ लगाने की अनुमति मांग रहे हैं। 

अटल सेवा केंद्र 

अटल सेवा केंद्रों पर पहचान पत्र बनाने का काम होगा 9 बजे

गणतंत्र दिवस की रिहर्सल 

शिवाजी स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह के लिए रहर्सल, 10 बजे से।

कोविड वैक्‍सीन 

सिविल अस्पताल, एनसी कालेज और समालखा अस्पताल में कोविड वैक्सीन लगेगी सुबह 9 बजे

प्रशिक्षण 

पालिका बाजार स्थित नगर निगम कार्यालय में स्ट्रीट वेंडर प्रशिक्षण 10 बजे

सुबह दस से शाम पांच बजे तक बिजली कट 

--माडल टाउन सब डिवीजन के अंतर्गत 11 केवी इंद्रा कालोनी फीडर परमिट के कारण सुबह साढ़े दस बजे से शाम पांच बजे तक बंद रहेगा। इससे नारायण सिंह पार्क, भगत सिंह मार्केट, वीवर्स कालोनी, लेबर कालोनी, खादी व इंद्रा कालोनी की सप्लाई बंद रहेगी।

--33 केवी सब स्टेशन कुटानी से जुड़े 11 केवी सरस्वती व गंगा अर्बन दोपहर 11 से 3 बजे तक बंद होगा।

--33 केवी सब स्टेशन मिनी सचिवालय से जुड़ा 11 केवी स्काई लार्क फीडर दोपहर 11 से शाम चार बजे तक बंद रहेगा।

--33 केवी सब स्टेशन नोहरा से जुड़े बोहली डीएस फीडर पर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक सप्लाई बंद रहेगी।

--220 केवी सब स्टेशन समालखा से जुड़ी 33 केवी मनाना लाइन दोपहर 11 से 1 बजे तक बंद रहेगी। इस कारण 11 केवी मनाना डीएस, विनायक इंडस्ट्री, मनाना 1 एपी, मनाना 3 एपी व मनाना 4 एपी फीडर प्रभावित रहेंगे।

--33 केवी सब स्टेशन बिहोली से जुड़े 11 केवी फीडर मछरौली को 33 केवी न्यू पसीना कला लाइन पर काम के चलते सुरक्षा के लिहाज दोपहर 11 से 2 बजे तक बंद रखा जाएगा।

chat bot
आपका साथी