सावधानी जरूरी, पानीपत में कोरोना संक्रमण का अब सिर्फ एक एक्टिव केस

पानीपत में कोरोना संक्रमण का अब केवल एक केस है। 24 घंटे में एक भी नया संक्रमित नहीं आया है। लोगों को त्‍योहार के सीजन में भी सावधानी बरतनी होगी। वहीं अब तक 30461 ठीक होकर लौट चुके घर व 22119 ने लगवाई वैक्सीन।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 09:39 AM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 09:39 AM (IST)
सावधानी जरूरी, पानीपत में कोरोना संक्रमण का अब सिर्फ एक एक्टिव केस
श्री राधा कृष्ण खन्नाना सर्व जातीय धर्मशाला में वैक्सीन लगवाने पहुंचे लोग।

पानीपत, जागरण संवाददाता। 24 घंटे में कोई भी कोरोना केस नहीं मिला। बुधवार को एक कोरोना केस ठीक होकर घर लौटा और अब जिलाभर में केवल एक कोरोना केस एक्टिव रह गया हैं। स्वास्थ्य विभाग पिछले 24 घंटे में 1024 सैंपल ले चुका है। अब तक कुल 31104 लोग पाजिटिव हुए। सिविल सर्जन जितेंद्र कादियान के अनुसार अब तक 393334 सैंपल लिए जा चुके हैं। अब तक 642 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। अब जिलाभर में केवल एक केस ही एक्टिव रह गए हैं। कुल 30461 लोग अब तक ठीक होकर घर जा चुके हैं। बुधवार को किसी भी कोरोना मरीज की मृत्यु नहीं हुई। साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब सैंपल भी ज्यादा लिए जा रहे है। हर रोज 800 से ज्यादा सैंपल की रिपोर्ट आ रही है। पाजिटिव केस न के बराबर हैं।

वहीं जिलेभर में 22119 लोगों ने कोरोना रोधी वैक्सीन लगवाई। इसमें सरकारी अस्पताल में 18 प्लस के 13808 लोगों को पहली डोज दी गई है और 2960 को दूसरी डोज दी गई। 45 साल से ऊपर के 3948 लोगों को पहली और 1403 को दूसरी डोज दी गई।

कोरोना रोधी वैक्सीन लगवाने के लिए 18 से उपर युवाओं की संख्या हर रोज बढ़ रही है। इसमें हर रोज दस हजार के करीबन युवा वैक्सीन लगवा रहे। बुधवार को भी 18 प्लस के 13808 लोगों ने पहली डोज लगवाई। श्री राधा कृष्ण खन्नाना सर्व जातीय धर्मशाला में वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। इसमें काफी संख्या में लोगों ने कोरोना रोधी वैक्सीन लगवाई।

शिविर में 1155 ने लगवाई वैक्सीन

स्वास्थ्य विभाग द्वारा पीएचसी इसराना में बुधवार को विशेष वैक्सीनेशन कैप का आयोजन किया गया। कैंप का निरीक्षण डा. ललित कुंडू ने किया। कैंप में 1155 डोज लगाई गई। पहली डोज लगवाने 1075 और दूसरी डोज 80 लोग लगवाने पहुंचे थे। स्वास्थ्य विभाग से एएनएम बिमला, मुकेश, राजवंती, सुरेश, विरेंद्र व बाबा दलबीर सिंह खालसा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी