Panipat Coronavirus Update: पानीपत में कोरोना मरीज मिलने में हल्‍की राहत, मिले 43 संक्रमित केस

अभी तक पानीपत में 7233 कोरोना केसों में से 858 एक्टिव और 6194 रिकवर किए गए हैं। और 95 केस अब तक लापता हैं। अभी तक 86 लोगों की मौत हो चुकी है। रविवार को किसी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 08:29 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 08:29 AM (IST)
Panipat Coronavirus Update: पानीपत में कोरोना मरीज मिलने में हल्‍की राहत, मिले 43 संक्रमित केस
पानीपत में कोरोना केस मिलने की गति में हल्‍की कमी आई है।

पानीपत, जेएनएन। पानीपत में कोरोना केस मिलने की गति में हल्‍की कमी आई है। रविवार को कोरोना संक्रमण के 43 केस पाजिटिव मिले हैं। वहीं 119 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। रविवार को किसी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई। सिविल सर्जन डा. संतलाल वर्मा ने बताया कि फ्रेंड्स कालोनी, हरिबाग कालोनी,सेक्टर-11, सब्जी मंडी,माडल टाउन, विराट नगर, न्यू हाउसिंग बोर्ड कालोनी, रामायणी चौक, सेक्टर 24, 25, सनौली रोड, शहरमालपुर, न्यू रमेश नगर,ओल्ड बस स्टैंड के पास समालखा और यमुना एन्क्लेव में कोरोना संक्रमित मिले हैं।

इसी तरह से पटेल नगर,वधावाराम कॉलोनी, बबैल रोड, तहसील कैंप, रजापुर, सेक्टर-12 , अशोक विहार कालोनी, नवादा और समालखा में कोरोना पाजिटिव मिले हैं।  डा. वर्मा ने बताया कि रविवार को 739 सैंपल लिए गए। अभी तक पानीपत में 7233 कोरोना केसों में से 858 एक्टिव और 6194 रिकवर किए गए हैं।  और 95 केस अब तक लापता हैं। अभी तक 86 लोगों की मौत हो चुकी है।

शहर में फोगिंग के निर्देश

पानीपत : शहर के विधायक प्रमोद विज ने नगर निगम के आयुक्त सुशील कुमार को पानीपत शहर में संपूर्ण फोगिंग के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मौसम बदलते ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। जैसे-जैसे सर्दी का मौसम दस्तक देने लगेगा, मच्छर पनप जाते हैं। ये मच्छर ठहरे हुए पानी व गंदगी में भी पैदा होते हैं। विधायक प्रमोद विज ने निगम आयुक्त सुशील कुमार को कहा कि शहर के सामाजिक संगठनों को 9 फोगिंग मशीनें गिफ्ट की हुई हैं।  यदि निगमायुक्त इन सामाजिक संगठनों का सहयोग ले लें तो शहर से मच्छरों का प्रकोप खत्म हो सकता है। आर्थिक संसाधन निगम को जुटाने पड़ेंगे।

कोरोना मीटर और मौसम

कुल संक्रमित 7233 रविवार को संक्रमित 43

रविवार को मौत 00

स्वस्थ हुए लोग 6194

कुल एक्टिव केस 858

लापता मरीज 95

अब तक मौत 86

मौसम

सूर्य अस्त आज : 6:11

सूर्य  उदय कल : 6:12

34 अधिकतम तापमान

22 न्यूनतम तापमान

पूर्वानुमान : मौसम साफ रहेगा

chat bot
आपका साथी