Panipat corona update: 138 दिन बाद बड़ी राहत, कोरोना से न कोई मौत, न कोई पाजिटिव

पानीपत में कोरोना हार रहा है। 138 दिन बाद शनिवार ऐसा दिन रहा जब न कोई पॉजिटिव आया न किसी की मौत हुई। इससे पहले अगस्त 2020 में ऐसा दिन आया था। हालांकि जून में मौत के आंकड़ा 102 तक पहुंच गया है।

By Umesh KdhyaniEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 07:59 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 07:59 AM (IST)
Panipat corona update: 138 दिन बाद बड़ी राहत, कोरोना से न कोई मौत, न कोई पाजिटिव
कोविड-19 गाइडलाइन का पालन होता रहा तो तीसरी लहर आने से पहले दम तोड़ देगी।

पानीपत, जेएनएन। पानीपत के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। कोरोना वायरस की दूसरी लहर से भी हम जीत के करीब हैं। शनिवार को कोरोना से न कोई मौत हुई, और न ही कोई पॉजिटिव मिला। पानीपत के निवासी की दूसरे जिले में भी नहीं हुई मृत्यु। 138 दिन बाद जिलावासियों के हिस्से में ऐसा सुखद दिन आया है। एक साल में यह ऐसा दूसरा दिन है। शनिवार को पांच केस रिकवर भी हुए हैं। कोविड-19 गाइडलाइन का पालन होता रहा तो तीसरी लहर आने से पहले दम तोड़ देगी।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से रोजाना जारी होने वाली रिपोर्ट की बात करें को अगस्त-2020 में एक दिन ऐसा आया था, कोरोना संक्रमित और मौत शून्य थी। करीब सात माह बाद एक फरवरी 2021 को भी सुखद संयोग बना, यानि मौत और पाजिटिव शून्य। लगभग 138 दिनों बाद 19 जून ऐसा दिन है, कोरोना का कोई केस नहीं मिला है। इस जिला और बाहरी जिला में कोरोना से कोई मौत भी नहीं हुई, जिसका संबंध पानीपत से हो। हालांकि दु:खद पहलू यह कि जून में मौत के आंकड़ा 102 तक पहुंच गया,जबकि संक्रमित 208 रहे। हालांकि, मरीजों की मृत्यु बाहरी जिलों-राज्यों में उपचार के दौरान हुई हैं।

जिले में 50 एक्टिव केस

सिविल सर्जन डा. जितेंद्र कादियान ने बताया कि जिला में अब तक मिले 31 हजार 23 संक्रमितों में से 30 हजार 325 रिकवर हो चुके हैं। एक मरीज लापता, 50 एक्टिव हैं। अब तक 632 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

4243 को लगी कोरोना की डोज 

वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी डा. मनीष पासी ने बताया कि शनिवार को 36 सेशन आयोजित किए गए। इनमें 4243 ने टीका लगवाया। 18 से 44 साल आयु वर्ग में 2971 ने पहला 320 ने दूसरा टीका लगवाया। 45 प्लस आयु वर्ग में 577 को पहली और 375 को दूसरी डोज लगी।

पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी