Panipat Coronavirus Update: पानीपत में कोरोना संक्रमण के 56 और नए मरीज, 36 हुए डिस्चार्ज

पानीपत जिले में कोराेना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बीते कई दिनों से रोजाना 50 से उपर ही केस मिल रहे हैं। मंगलवार को कोरोना के 56 नए मरीज मिले हैं।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 07:51 AM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 07:51 AM (IST)
Panipat Coronavirus Update: पानीपत में कोरोना संक्रमण के 56 और नए मरीज, 36 हुए डिस्चार्ज
Panipat Coronavirus Update: पानीपत में कोरोना संक्रमण के 56 और नए मरीज, 36 हुए डिस्चार्ज

पानीपत, जेएनएन। पानीपत जिले में कोराेना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बीते कई दिनों से रोजाना 50 से उपर ही केस मिल रहे हैं। मंगलवार को कोरोना के 56 नए मरीज मिले हैं। इनमें बिशनस्वरूप कालोनी स्थित एक निजी अस्पताल के चिकित्सक भी शामिल हैंं। सेक्टर-11 और 12 में सबसे अधिक केस मिले हैं। उधर, स्वस्थ होने पर 36 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक कच्चा कैंप दिवान नगर में 73 साल का व्यक्ति व उसका पुत्र संक्रमित है। गांधी कॉलोनी में एक परिवार से महिला, युवक और युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव है।

अंसल के एक परिवार से 34 साल का युवक और 16 साल की किशोरी पॉजिटिव है। सेक्टर 12 से 46 वर्षीया महिला व उसकी 14 साल की बेटी और 62 साल का पुरुष व उसका बेटा संक्रमित मिला है। इनके अलावा कप्तान नगर, खुखराना, राजीव कॉलोनी, एनएफएल टाउनशिप, मॉडल टाउन, तहसील कैंप, विकास नगर, पावटी गांव, राम नगर, थर्मल कॉलोनी, देशराज कॉलोनी, कायस्थान मुहल्ला, पुलिस लाइन, एनएचबीसी, महावीर कॉलोनी, न्यू जगन्नाथ विहार, सेक्टर 25, बसंत नगर, भारत नगर, जगजीवनराम कॉलोनी, सेक्टर छह, यमुना एन्क्लेव और वधावाराम कॉलोनी में नए मरीज मिले हैं।

सिविल सर्जन के मुताबिक जिले में कोविड-19 के कुल 20031 सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 18272 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। अब तक कुल 1389 केसों में 525 केस एक्टिव हैं। 845 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक 19 मौतें हुई हैं।

कोरोना मीटर

कुल संक्रमित 1389

मंगलवार को संक्रमित 56

मंगलवार को मौत 00

अब तक स्वस्थ 845

एक्टिव केस 525

अब तक मौत 19

मोबाइल टीम ने लिए 105 सैंपल, तीन पॉजिटिव

मोबाइल हेल्थ टीम के नोडल अधिकारी डा. ललित वर्मा ने बताया कि शुक्रवार को फतेहपुरी चौक और मतलौडा में रैपिड एंटीजन किट से सैंपल लिए गए। फतेहपुरी चौक पर 50 सैंपल लिए। इनमें दो नए व एक का रिपीट सैंपल पॉजिटिव मिला। मतलौडा में 55 सैंपल लिए, एक पॉजिटिव मिला है।

chat bot
आपका साथी