जीत रहे कोरोना से जंग, पानीपत में 37 तो अंबाला में 51 संक्रमित मरीज हुए स्‍वस्‍थ

पानीपत में कोरोना संक्रमण से एक की और मौत हो गई। वहीं 17 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं अंबाला में 55 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं राहत की बात है कि 37 लोग पानीपत में और अंबाला में 51 लोग ठीक हुए।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 09:25 AM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 09:25 AM (IST)
जीत रहे कोरोना से जंग, पानीपत में 37 तो अंबाला में 51 संक्रमित मरीज हुए स्‍वस्‍थ
पानीपत में 17 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।

पानीपत, जेएनएन। पानीपत में 37 कोरोना पाजिटिव स्वस्थ हुए। 17 कोरोना पाजिटिव मिले हैं।  सिविल सर्जन डा. संतलाल वर्मा ने बताया कि सेक्टर 25 की 75 वर्षीय वृद्ध महिला की 28 नवंबर की मौत हो गई खी।  रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव मिली है। जिले में वैसर गांव, माडल टाउन, अंसल, सेक्टर 24, भाटिया कॉलोनी, सेक्टर 11- 12, किशनपुरा, भटनागर गली समालखा, बिहोली, यमुना एन्क्लेव और सेक्टर 24 व अन्य स्थानों कई स्थानों पर कोरोना पाजिटिव मिले हैं। उन्होंने बताया रविवार को कोरोना के 750 सैंपल लिए। अभी तक जिले में कोरोना पाजिटिव के 9330 केसों में से 509 एक्टिव हैं। छह केस अब तक ट्रेस नहीं हो पाए। अभी तक 126 मौत हो चुकी हैं।

अंबाला में 55 कोरोना संक्रमित मिले

अंबाला में रविवार को 55 कोरोना संक्रमित मिले हैं।इसमें 51 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या बढऩे से इलाज दर 93.93 फीसदी तक पहुंच गई है। जिले में अभी तक एप के माध्यम से 1259 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।

अंबाला में रविवार को 55 कोरोना पॉजिटिव मिलने पर पॉजिटिव मरीजों की संख्या 10318 तक पहुंच गई है। इसमें अच्छी बात यह कि 9692 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। जिले में 502 सक्रिय मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल और होम आइसोलेट किया है। वहीं सक्रिय मरीजों का ग्राफ बढऩे से इलाज दर 93.93 फीसदी तक पहुंच गई। जिले में अभी तक 124 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित के संपर्क में आने वाले लोगों के नमूने लेने का काम जारी है। स्वास्थ्य विभाग की माने तो जिले में अभी तक 144250 आशंकित मरीजों के नमूने लिए हैं।

इस संबंध में सीएमओ डा. कुलदीप ङ्क्षसह ने बताया कि रविवार को 55 कोरोना संक्रमित मिले है। वहीं 51 संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट गए।

chat bot
आपका साथी