पानीपत में नहीं थम रहा कोरोना का खतरा, 101 लोग कोविड-19 से संक्रमित

पानीपत में कोेरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने रणनीति बदलते हुए सैंपलिंग संख्या बढ़ाई तो कोरोना संक्रमितों की संख्या भी बढ़ गई। सिवाह जेल के तीन बंदी (एक महिला) सहित 101 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 08:58 AM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 08:58 AM (IST)
पानीपत में नहीं थम रहा कोरोना का खतरा, 101 लोग कोविड-19 से संक्रमित
सिवाह जेल के तीन बंदी (एक महिला) सहित 101 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

पानीपत, जेएनएन। स्वास्थ्य विभाग ने रणनीति बदलते हुए सैंपलिंग संख्या बढ़ाई तो कोरोना संक्रमितों की संख्या भी बढऩे लगी है। बुधवार को सिवाह जेल के तीन बंदी (एक महिला) सहित 101 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सबसे अधिक संक्रमित माडल टाउन एरिया में मिले हैं। उधर, स्वस्थ होने पर 25 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया है।

सिविल सर्जन ने बताया कि एक परिवार की वृद्धा, उसी परिवार के दंपती सहित पांच लोग संक्रमित हैं। दूसरे परिवार में दंपती और एक अन्य घर में महिला व उसके दो बच्चों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है। मतलौडा में दंपती व दो बच्चे, तहसील कैंप और सेक्टर-12 में पिता पुत्र संक्रमित हैं। सेक्टर-12 के एक घर में दो महिलाएं पॉजिटिव हैं। नेहरू नगर में सास-बहू, समालखा में मां-बेटा, कृष्णपुरा में मां-बेटी, पांडव मुहल्ला समालखा में महिला व दो बच्चे संक्रमित हैं। गवालड़ा गांव में एक परिवार के तीन सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बुधवार को मिले 101 संक्रमितों में से 11 की आयु 19 साल से कम, 23 की आयु 50 साल से अधिक है।

सीधा अर्थ, कोरोना वायरस किसी को नहीं बख्श रहा है। सिविल सर्जन के मुताबिक बुधवार को 1204 लोगों के स्वाब सैंपल लिए गए हैं। पानीपत में कुल पाजिटिव 9155 केसों में से 537 एक्टिव हैं। 8490 रिकवर हो चुके हैं। छह मरीज अपने बताए पते पर नहीं हैं। अभी तक 122 की मौत हो चुकी है।

इन तारीखों में मिले 100 से अधिक केस :

07 अगस्त 125

10 अगस्त 109

15 अगस्त 116

18 अगस्त 112

22 अगस्त 134

23 अगस्त 118

24 अगस्त 110

26 अगस्त 144

27 अगस्त 112

30 अगस्त 144

31 अगस्त 190

02 सितंबर 121

04 सितंबर 254

05 सितंबर 144

06 सितंबर 121

08 सितंबर 114

09 सितंबर 222

chat bot
आपका साथी