Panipat Coronavirus Update: पानीपत में कोरोना से दो और मौत, 79 नए संक्रमित केस आए, 54 डिस्चार्ज

पानीपत में दो लोगों की कोरोना से मौत हो गई। वहीं 79 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं। विराट नगर मॉडल टाउन समालखा में परिवार संक्रमित है।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 07:52 AM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 07:52 AM (IST)
Panipat Coronavirus Update: पानीपत में कोरोना से दो और मौत, 79 नए संक्रमित केस आए, 54 डिस्चार्ज
Panipat Coronavirus Update: पानीपत में कोरोना से दो और मौत, 79 नए संक्रमित केस आए, 54 डिस्चार्ज

पानीपत, जेएनएन। कोरोना संक्रमण से जिले में दो और मौत हो चुकी हैं। मृतकों में वधावाराम कॉलोनी वासी 72 वर्षीय बुजुर्ग हैं। इनकी मौत दो दिन पहले निजी अस्पताल में हुई थी,अंतिम संस्कार हो चुका है। दूसरा मृतक 30 वर्षीय, गुरुनानकपुरा का निवासी है। शुक्रवार को कोविड-19 के 79 मरीज मिले हैं। स्वस्थ होने पर 54 को डिस्चार्ज किया गया है।

सिविल सर्जन डा. संतलाल वर्मा ने बताया कि वधावाराम कॉलोनी निवासी वृद्ध ने आठ अगस्त को रैपिड एंटीजन किट से सैंपल कराया था, रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। इसके बाद पेट में संक्रमण हुआ तो स्वजनों ने प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। 12 अगस्त को उपचार के दौरान दम तोड दिया। मौत के बाद स्वाब सैंपल लिया गया था, शुक्रवार को रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। मृतक का कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन कराते हुए अंतिम संस्कार कराया गया था। दूसरा मृतक गुरुनानकपुरा निवासी है। कोरोना पॉजिटिव होने पर वह पहले बिशन स्वरूप कॉलोनी स्थित एक अस्पताल में भर्ती रहा। इसके बाद जीटी रोड स्थित अस्पताल में भर्ती हुआ, वहीं उसने दम तोड़ दिया। शनिवार को कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत ही नगर निगम की मदद से अंतिम संस्कार कराया जाएगा। इनके अलावा विराट नगर, मॉडल टाउन, न्यु दुर्गा कॉलोनी समालखा में दंपती व उनके दो बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सेक्टर 12 में पिता पुत्र संक्रमित हैं। गुलाटी रोड समालखा, सेक्टर-11 और सुखदेव नगर में भी पति-पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 

सिविल सर्जन के मुताबिक जिला में कोविड-19 के कुल 23705 सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से 21126 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। अभी तक मिले  कुल 2046 पॉजिटिव केसों में से 1348 स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव केस 667 हैं और कोरोना संक्रमण से अब तक 32 मौतें हो चुकी हैं।

एंटीजन किट से लिए 200 से अधिक सैंपल 

मोबाइल हेल्थ टीम ने शुक्रवार को सेक्टर-25 औद्योगिक एरिया में रैपिड एंटीजन किट से 200 से अधिक लोगों के सैंपल लिए। इनमें से 23 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। 

यहां भी मिले संक्रमित 

गुरुद्वारा गली, जौरासी गांव, न्यू जगन्नाथ विहार, विकास नगर, बसंत नगर, मॉडल टाउन, आदर्श कॉलोनी, वार्ड 11, रिफाइनरी टाऊनशिप, सेक्टर 24 व 25, उग्रा खेड़ी, रिसालू, महावटी, बिशन स्वरूप कॉलोनी, रामपुरा, चंदौली, आट्टा गांव, आर्य नगर, शिव नगर, नलवा कॉलोनी, तहसील कैंप, राजीव कॉलोनी, सुभाष नगर, मोहर ङ्क्षसह चौक, उरलाना कलां गांव, देशराज कॉलोनी, गुरुनानक पुरा, यमुना एंकलेव, रमेश नगर, देवी मन्दिर रोड। 

12 पॉजिटिव कृष्णा गार्डन

10 पॉजिटिव समालखा

10 पॉजिटिव मॉडल टाउन 

09 पॉजिटिव सेेकटर 11-12

02 पॉजिटिव फ्लोरा चौक

02 पॉजिटिव विकास नगर

chat bot
आपका साथी