Panipat Coronavirus Update: पानीपत में एक दिन में कोरोना से तीन की मौत, 79 नए संक्रमित मरीज भी मिले

पानीपत में कोरोना से रिफाइनरी व सेक्टर 11 में दो पुरुषों और सेठी चौक की महिला की मौत हो गई। वहीं अब तक कोरोना से 30 लोगों की मौत हो चुकी है।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 07:52 AM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 07:52 AM (IST)
Panipat Coronavirus Update: पानीपत में एक दिन में कोरोना से तीन की मौत, 79 नए संक्रमित मरीज भी मिले
Panipat Coronavirus Update: पानीपत में एक दिन में कोरोना से तीन की मौत, 79 नए संक्रमित मरीज भी मिले

पानीपत, जेएनएन। पानीपत में कोरोना संक्रमित के 79 नए मरीज मिले हैं। 89 लोग कोरोना को हराकर घर लौटे हैं। बुधवार कोरोना से  एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई। इसमें सेठी चौक की 49 वर्षीय महिला, सेक्टर 11 का 55 वर्षीय पुरुष और आइओसीएल का 50  वर्ष का अधेड़ शामिल है।  मरने के बाद इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। 12 दिन में 15 लोगों की मौत हो चुकी है। ये लोग पहले  सांस, बुखार और शुगर की बीमारी की चपेट में थे।  

जिले में कोरोना के रोगियों की संख्या 1923 हो चुकी है। इनमें से 666 लोगों का इलाज चल रहा है, जबकि 1227 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।  इनकी हो चुकी है मौत 1 अगस्त को पानीपत के 50 वर्षीय और पावटी के 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।  - 2 अगस्त को किशनपुरा के 50 वर्षीय व्यक्ति और  अंसल सिटी के  72 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।  -6 अगस्त को गंगाराम कॉलोनी की 62 वर्षीय महिला और  सेक्टर-11 के 77 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। -7 अगस्त को निंबरी की 65 वर्षीय महिला और  72 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई।  -8 अगस्त को अंबा कॉलोनी की 60 वर्षीय महिला और अंसल सिटी के 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई।  -9 अगस्त को सेक्टर-11 की  50 वर्षीय महिला और  शांति नगर के  46 वर्षीय पुरुष की मौत हो गई।  

यहां मिले कोरोना संक्रमित

जिले में 79 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें  ज्योति कॉलोनी, मॉडल टाउन, राज नगर, यमुना एंक्लेव,सुभाष बाजार, अंसल सिटी, जाटल रोड,सेक्टर 13-17, विकास नगर,एनएफल टाउनशिप, रिफाइनरी, देवीमूर्ति कॉलोनी, सेक्टर 11, सुखदेव नगर और जवाहर नगर के मरीज शामिल हैं। इसके अला वा बिशनस्वरूप कॉलोनी,कलंदर चौक,सेक्टर 12,विराट नगर,गुरुद्वारा वाली गली रेलवे रोड समालखा,गांधी कॉलोनी, राज नगर, सेक्टर 25, गांधी मंडी, एल्डिगो, गुरुनानक पूरा कच्चा कैंप, चंदौली,अटावला, रिसालू, उझा गेट,बसंत नगर, मित्तल इंटरनेशनल, धारीवाल चौक, इसराना, सेक्टर 24 और नई सब्जी मंडी सहित कई अन्य जगहों पर भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। 

बेटी रोते हुए बार-बार कह रही थी पिता का चेहरा दिखा दें

रिफाइनरी टाउनशिप के 51 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई। पत्नी कह रही थी कि पति स्वस्थ थे। फिर भी जान चली गई। वही बेटी रोते हुए बार-बार कह रही थी कि पिता का चेहरा दिखा दें। विडंबना है कि चाहकर भी मृत पिता के शव को नहीं दिखा पाए। जनसेवा दल के चमन लाल गुलाटी,  कपिल मल्होत्रा, सामान्य अस्पताल कर्मचारी राम गुलिया और विक्रम राणा ने 

एक व्यक्ति के शव का रिफाइनरी में और एक का नेहरु शिवपुरी में अंतिम संस्कार कराया गया। प्रशासन ने शव को पानीपत लाने की इजाजत नहीं दी। इसी वजह से शव को रोहतक में अंतिम संस्कार कराया। मृतक का एक बेटा व दो बेटियां हैं। 

402 सैंपल भेजे

सिविल सर्जन डॉ. संतलाल वर्मा ने बताया कि  कोविड-19 के 22 हजार 951 सैंपल अभी तक लिए गए हैं। इनमें  से 20 हजार 458 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। बुधवार को भी इनमें से 402 सैंपल भेजे गए। इस तरह पानीपत में 1923 केसों में 666 केस एक्टिव हो गए हैं, 1227 केस रिकवर हो चुके हैं।

chat bot
आपका साथी