जागरूकता से जीत रहे कोरोना की जंग, अब सिर्फ 198 एक्टिव केस, 18 नए केस आए

पानीपत में कोरोना संक्रमण से लोग लगातार जंग जीत रहे हैं। तभी तो अब सिर्फ 198 ही एक्टिव केस बचे हैं। वहीं संक्रमण से मौत का सिलसिला भी थम गया है। शुक्रवार को 18 कोरोना संक्रमण के केस आए। माडल टाउन में दंपती सहित चार पाजिटिव मिले।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 06:41 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 06:41 AM (IST)
जागरूकता से जीत रहे कोरोना की जंग, अब सिर्फ 198 एक्टिव केस, 18 नए केस आए
पानीपत में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 18 केस सामने आए।

पानीपत, जेएनएन। पानीपत में कोरोना पाजिटिव 18 नए मरीज मिले हैं। इनमें माडल टाउन के वृद्ध दंपती सहित चार, नांगलखेड़ी के दो और सेक्टर 13-17 के दंपती शामिल हैं। स्वस्थ होने पर आठ को डिस्चार्ज किया गया है।सिविल सर्जन डा. संतलाल वर्मा ने बताया कि अन्य पाजिटिव केस अग्रवाल मंडी, किशनपुरा, न्यू हाउसिंग बोर्ड कालोनी, गांव अहर, डाहर, छाजपुर कलां, सैनी कालोनी और चंदौली में मिले हैं। 

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को 796 सैंपल लिए गए हैं। पानीपत में कुल पाजिटिव 7873 केसों में से 198 एक्टिव हैं। 7487 रिकवर किए गए हैं और 86 मरीज घरों से लापता हैं। जिले में अभी तक 102 मौतें हो चुकी हैं। उधर, जिलाधीश धर्मेंद्र सिंह ने हरियाणा महामारी रोग, कोविड-19 रेग्युलेशन-2020, आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के तहत कंटेनमेंट जोन बनाने के निर्देश दिए हैं। रिफाइनरी टाउनशिप में मकान नंबर बी-4011, गांव रसलापुर, तहसील बपौली में रामू पुत्र नानका नेपाली के मकान से लेकर विनोद कुमार पुत्र बन्नी के मकान तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। 

हैचरी में लिए 104 के सैंपल 

सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र बापौली की टीम ने रसलापुर स्थित लक्ष्मी हैचरी और पास स्थित फैक्ट्री में 104 लोगों के स्वाब सैंपल लिए। सैंपल सिविल अस्पताल स्थित कोविड लैब भेजे गए हैं। 

chat bot
आपका साथी