Painting Exhibition: पानीपत में 71 हजार की गोल्डन पेंटिंग ने मोहा मन, चित्रकला को देख सब हैरान

पानीपत में पेंटिंग की प्रदर्शनी लगाई गई। लोग प्रदर्शनी में लगी पेंटिंग देखकर काफी प्रभावित हुए। इसमें 27 चित्रकारों को अपनी कलां प्रदर्शित करते हुए पेंटिंग बनाई हैं। प्रदर्शनी में 71 हजार रुपये की गोल्डन पेंटिंग चर्चा का विषय बनी है।

By Rajesh KumarEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 09:02 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 09:02 PM (IST)
Painting Exhibition: पानीपत में 71 हजार की गोल्डन पेंटिंग ने मोहा मन, चित्रकला को देख सब हैरान
पानीपत माडल टाउन प्रदर्शनी के दौरान कलाकृति देखती युवतियां।

पानीपत, जागरण संवाददाता। शहर के माडल टाउन स्थित रामलाल चौक पर 150 से ज्यादा ऐसी पेंटिंग को प्रदर्शित किया गया है कि देखने वाले सब हैरान हैं। इसमें 27 चित्रकारों को अपनी कलां प्रदर्शित करते हुए पेंटिंग बनाई हैं। प्रदर्शनी में 71 हजार रुपये की गोल्डन पेंटिंग चर्चा का विषय बनी है। दरअसल इस पेंटिंग में सोना लगाया है, जो पेंटिंग की कीमत व सुंदरता को काफी बढ़ रही। यह पेंटिंग सोनिया सिंह ने बनाई हैं। छाया आर्ट्स अकेडमी के संचालक आर्टिस्ट राजपाल कालिया ने बताया कि यह प्रदर्शनी तीन नवंबर तक चलेगी।

चित्रकला प्रदर्शित करने वाले सदस्य

आशिमा कालरा, अंजू मलिक, चेतश मिड्ढा, दीक्षा सेठी, डा. अनु कालरा, हिमानी डावर, जसिका धींगरा, काजल रामदेव, मनिंदर सिंह, मीनाक्षी गुलाटी, पायल तनेजा, नवीन कुमार, नेहा शर्मा, नीतू गौतम, परमजीत कौर, पारुल मलिक, पवन भूटानी, प्रियंका, रमन कालिया, रितिका पोपली, शिल्पा घनघस, शिवानी वधावन, शुभम गोयल, सिमरन गुलाटी, सोनिया सिंह, उषा सैनी, ओर वर्षा शर्मा ने चित्रकला में अपनी प्रतिभा दिखाई।

पायल तनेजा की पेंटिंग भी रही चर्चित

अंसल की रहने वाली पायल तनेजा की पेंटिंग में भगवान भोले नाथ अपना हाथ पेंटिंग में रास्ते में पड़े रोड़े पर आगे करते है और मां पार्वती उनके हाथ पर पांव रखती हैं। इस पेंटिंग में हाथ व पांव को ही दर्शाया गया है। लोगों को खूब आकर्षित कर रहा है।

चित्रकार नवीन की घोड़े की पेंटिंग भी खूब देखी

चित्रकार नवीन ने छोटी पेंटिंग बनाई। दो घोड़े प्रदर्शित किए। इसमें खास बात यह है कि इस पेंटिंग में कागज का प्रयोग नहीं किया गया। इसमें काटन के कपड़े पर ही पेंटिंग बनाई। इसमे चारकोल व पेंसिल का प्रयोग किया।

chat bot
आपका साथी