कैथल में 18 से 44 वर्ष आयु के 1693 लोगों ने लगवाया टीका

कैथल में अभी तक 1 लाख 6 हजार 817 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है। इनमें से 91 हजार 594 व्यक्तियों को पहली डोज तथा 15 हजार 223 व्यक्तियों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। वहीं प्रशासन ने युवाओं से टीकाकरण की अपील की है।

By Edited By: Publish:Tue, 04 May 2021 06:38 AM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 06:38 AM (IST)
कैथल में 18 से 44 वर्ष आयु के 1693 लोगों ने लगवाया टीका
1 लाख 6 हजार 817 व्यक्तियों का टीकाकरण।

जागरण संवाददाता, कैथल : जिला में अभी तक 1 लाख 6 हजार 817 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है। इनमें से 91 हजार 594 व्यक्तियों को पहली डोज तथा 15 हजार 223 व्यक्तियों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। सोमवार को 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के कुल 1693 व्यक्तियों को टीकाकरण किया गया। इसमें पहली डोज 1505 तथा दूसरी डोज 188 को दी गई। केंद्र सरकार द्वारा भेजी गई डोज का स्टॉक 2 हजार 790 है। इसमें 2310 को-वैक्सीन व 480 कोवि-शिल्ड है। राज्य सरकार द्वारा सप्लाई की गई 7 हजार 880 डोज कोवि-शिल्ड की व्यवस्था है। पटेल नगर में शहरी स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण होने की सूचना पर काफी युवा यहां पहुंच गए, लेकिन इनमें से ज्यादातर युवाओं ने रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया हुआ था, इस कारण चिकित्सकों ने वापस भेज दिया। चिकित्सकों ने कहा कि पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, इसके बाद ही वैक्सीन लगेगी। सीवन में 162 को लगी वैक्सीन संस, सीवन : स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 18 वर्ष से 45 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाना आरंभ कर दिया है। आनलाइन आवेदन कर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होता है। इस वैक्सीन को लेकर लोगों में खास तौर पर युवाओं में खासा जोश देखने को मिला। लोग सेंटर पर पहुंच कर ही रजिस्ट्रेशन करते दिखाई दिए। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधिकारी डा. हरकीरत ¨सह ने बताया कि जिन लोगों ने आनलाइन रजिस्ट्रेशन किया है उन्हें कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। जो भी लोग अपना नाम रजिस्टर करवा कर और समय लेकर सेंटर पर आ रहे हैं उन्हें कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। रविवार को भी 80 लोगों को टीका लगाया गया था और सोमवार को 162 लोगों को टीका लगाया गया। यह टीकाकरण निरंतर जारी रहेगा। होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों की हो रही निरंतर निगरानी जिला में 954 मरीज होम आइसोलेशन में है। इन लोगों से दूरभाष के माध्यम से संपर्क किया जाता है। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों को मेडिकल कीट, आयुर्वेदिक दवाइयों की होम डिलीवरी की जा रही है। जिला में कुल 34 कोविड केयर सेंटर हैं। इनमें 1410 बेडों की व्यवस्था की गई है। जिला के सरकारी व निजी अस्पतालों में कुल 296 ऑक्सीजन बेड, 26 आइसीयू बेड व 17 वेंटिलेटर हैं।

chat bot
आपका साथी