Dengue Alert: कैथल में डेंगू का प्रकोप जारी, 11 नए केस मिलने के बाद आंकड़ा पहुंचा 190 पर

कैथल में डेंगू के 11 नए केस मिले है जिसके साथ ही कुल मरीजों का आंकड़ा 190 तक पहुंच गया है। डेंगू मरीजों की रोकथाम को लेकर विभाग की तरफ से 85 टीमों का गठन किया गया है। लोगों को डेंगू के बारे में जागरूक किया जा रहा है।

By Rajesh KumarEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 05:50 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 05:50 PM (IST)
Dengue Alert: कैथल में डेंगू का प्रकोप जारी, 11 नए केस मिलने के बाद आंकड़ा पहुंचा 190 पर
कैथल में मिले डेंगू के 11 नए केस।

कैथल, जागरण संवाददाता। कैथल में डेंगू का कहर जारी है। जिले में डेंगू मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बुधवार को भी 11 नए केस मिले हैं। अब कुल संख्या 190 तक पहुंच गई है। अबतक कैथल शहर में 138, कलायत में 18, राजौंद में 10, सीवन में 11, गुहला में चार, कौल में दो व पूंडरी में सात केस मिले हैं। बुधवार को शहर कैथल में 21 का युवक, प्यौदा में 22 साल का युवक, प्रताप गेट पर 61 साल की महिला, नानकपुरी कालोनी में 38 साल का युवक, खुराना रोड पर 58 साल का व्यक्ति, मंजी साहिब गुरुद्वारा कालोनी निवासी 66 साल की महिला, प्रताप गेट पर 36 साल का युवक, 74 साल की महिला, पंसारिया मोहल्ला में 55 साल की महिला, अमरगढ़ गामड़ी में 22 साल का युवक व डोगरा गेट पर 40 साल का युवक डेंगू पाजिटिव मिला है।

डेंगू की रोकथाम के लिए 85 टीमों का गठन

जिले में पिछले साल 114 केस मिले थे। डेंगू मरीजों की रोकथाम को लेकर विभाग की तरफ से 85 टीमों का गठन किया गया है। लोगों को डेंगू के लक्षण, सावधानियों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। जिन कालोनियों में केस मिल रहे हैं, वहां सैंपल भी लिए जा रहे हैं।

लोगों को जागरूक किया जा रहा है

जिला सिविल सर्जन डा. जयंत आहूजा ने बताया कि जिले में डेंगू को लेकर विभाग पूरी तरह से सतर्क है। रोकथाम को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जहां केस मिलते हैं, वहां के सैंपल लिए जा रहे हैं। संदिग्ध लोगों को भी डेंगू की जांच को लेकर प्रेरित किया जाता है। उन्होंने कहा कि डेंगू बुखार की रोकथाम को लेकर विभाग का सहयोेग करें। घरों के आसपास पानी जमा हैं तो वहां मिट्टी डाल दें और ताकि पानी में मच्छर पैदा न हो। घरों के पानी के बर्तनों की सफाई रखें।

chat bot
आपका साथी