40 हजार विद्यार्थियों में से 54 फीसद बनना चाहते हैं इलेक्ट्रीशियन

प्रदेश भर की राजकीय व गैर राजकीय आइटीआइ में एडमिशन को लेकर आवेदन प्रक्रिया जारी है। इस बार कुल विद्यार्थियों में से 54 फीसद छात्र इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में प्रवेश लेना चाहते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 06:25 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 06:25 PM (IST)
40 हजार विद्यार्थियों में से 54 फीसद बनना चाहते हैं इलेक्ट्रीशियन
40 हजार विद्यार्थियों में से 54 फीसद बनना चाहते हैं इलेक्ट्रीशियन

रामकुमार कौशिक, पानीपत

प्रदेश भर की राजकीय व गैर राजकीय आइटीआइ में एडमिशन को लेकर हाल में आनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है। सर्वर में दिक्कत ने रजिस्ट्रेशन कराने वाले विद्यार्थियों को परेशान करने के साथ इंतजार भी कराया। वहीं आइटीआइ में एडमिशन पाने के इच्छुक विद्यार्थियों को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसको लेकर हेल्प डेस्क बनाया गया है। अभी तक विद्यार्थियों द्वारा कराए गए रजिस्ट्रेशन में 54 फीसद ऐसे विद्यार्थी हैं, जो इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में दाखिला पाने की इच्छुक हैं। जिन्होंने उक्त ट्रेड को पहली प्राथमिकता दी है। कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की ओर से आइटीआइ में एडमिशन की प्रक्रिया 16 सितंबर से शुरू की गई। एडमिशन पाने के इच्छुक 30 सितंबर तक आनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। एडमिशन पाने के लिए विद्यार्थियों के सामने प्रदेश की 381 राजकीय व गैर राजकीय आइटीआइ हैं। विभाग के आनलाइन एडमिशन पोर्टल पर दिखाए जा रहे आकड़ों के मुताबिक मंगलवार शाम पांच बजे तक

प्रदेश भर से 40 हजार 71 विद्यार्थी एडमिशन को लेकर रजिस्ट्रेशन करा चुके थे। इनमें से 23 हजार 211 विद्यार्थियों के आवेदन पूर्ण हो पाए थे। आरक्षित कटेगरी 24 हजार 245 हो चुकी थी। जबकि आटीआइ में एडमिशन पाने के लिए अभी तक केवल 3877 महिला विद्यार्थियों ने ही रजिस्ट्रेशन कराया है। 30 सितंबर तक करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

पानीपत आइटीआइ के प्रिसिपल डा. कृष्ण कुमार ने बताया कि 30 सितंबर तक विद्यार्थी आइटीआइ में एडमिशन पाने को लेकर रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। हर रोज आइटीआइ में विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन कराने को लेकर पहुंच रहे हैं। विद्यार्थियों में इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के प्रति काफी रुझान है।

इलेक्ट्रीशियन के प्रति विद्यार्थियों में रुझान--(टाप 10 ट्रेड) ट्रेड -----रजिस्ट्रेशन इलेक्ट्रीशियन ------21932

कम्प्यूटर आपरेटर एंड प्रोग्रामिग असिस्टेंट-17919

वायरमैन --9743

फिटर-9191

वेल्डर-7345

पलंबर-4161

स्टेनोग्राफर (हिदी)-3476

रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनर टेक्निशीयन- 2913

मैकेनिकल डीजल-2834

स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी)-2803

प्रदेश की टाप 10 राजकीय आइटीआइ (जिनमें अभी तक सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए)

राजकीय आइटीआइ पलवल --5656

यमुनानगर --5113

जींद -4361

अंबाला सिटी -4186

हिसार-4073

फतेहाबाद-3913

कैथल-3841

गुरुग्राम -3574

करनाल-3514

भिवानी-3284

chat bot
आपका साथी