भूमिया खेड़ा में लगाया भंडारा

गांव उझा में स्थित श्री भूमिया खेड़ा मंदिर में ग्रामीणों ने एकजुट हो हवन कराया। भंडारा लगाया। मंदिर के प्रांगण में ग्रामीण समाजसेवी नरेश रावल एडवोकेट नीरज सुरेश नंबरदार सहित समस्त ग्रामीणों ने हवन में आहुति डाली।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Aug 2021 09:34 PM (IST) Updated:Sun, 08 Aug 2021 09:34 PM (IST)
भूमिया खेड़ा में लगाया भंडारा
भूमिया खेड़ा में लगाया भंडारा

संस, सनौली : गांव उझा में स्थित श्री भूमिया खेड़ा मंदिर में ग्रामीणों ने एकजुट हो हवन कराया। भंडारा लगाया। मंदिर के प्रांगण में ग्रामीण समाजसेवी नरेश रावल एडवोकेट, नीरज, सुरेश नंबरदार सहित समस्त ग्रामीणों ने हवन में आहुति डाली। नरेश रावल एडवोकेट ने कहा कि हमें आपसी प्रेम व भाईचारे से एकजुट होकर धार्मिक कार्यों में आगे आना चाहिए। इस अवसर पर निरंजन, जनेसश्वर रावल, भीम सिंह, जयभगवान रावल, महाबीर, राजपाल, सुरेश, राजबीर, बलबीर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी